मेहसाणा, 04 नवंबर (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मेहसाणा जिले की विजापुर तहसील के गुंछली रामेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित धन्वंतरि औषधि वन, बिली वन और नक्षत्र वन का सोमवार को अवलोकन किया।
श्री पटेल वहां आयोजित महारुद्री यज्ञ और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल हुये और मंदिर परिसर में लगभग 250 किलोग्राम वजन के घंटे का अनावरण किया। उन्होंने बाद में मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की प्रार्थना की और मंदिर परिसर में धन्वंतरि औषधि वन, बिली (बिल्व) वन और नक्षत्र वन का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नूतन वर्ष की शुभकामनायें देते हुये कहा कि इस दिवाली और नूतन वर्ष पर हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने हैं। 500 वर्षों के बाद भगवान श्री राम अयोध्या में अपने मंदिर में विराजमान हुये हैं और उसके बाद यह पहली दीपावली है, जिसके हम सभी साक्षी बने हैं। यहां गुंछली में भी रामेश्वर महादेव मंदिर 300 वर्ष पुराना है, जिसका पुनर्निर्माण करने के बाद आज प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमारी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास के संकल्प को साकार करने की दिशा में हम सभी आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करने के लिये गुजरात हमेशा आगे रहे, इसके लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि यहां नक्षत्र वन, औषधि वन और बिली वन का निर्माण किया गया है, जिसका लाभ यहां आने वाले सभी लोगों को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि परिसर में श्री रामेश्वर महादेव की दृष्टि के सम्मुख पूर्व दिशा में नक्षत्र वन बनाया गया है। नक्षत्र वन एस्ट्रो थीम यानी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित एक बगीचा है, जिसमें राशि चक्र के साथ जुड़े पौधे और पेड़ होते हैं। इस नक्षत्र वन में नक्षत्रों की संख्या के अनुसार कुल 27 पेड़ लगाये गये हैं। इसके अलावा यहां बिली (बिल्व) वृक्षों से आच्छादित बिली वन और धन्वंतरि औषधि वन का भी निर्माण किया गया है। इस औषधि वन में दुर्लभ एवं प्रचलित 108 औषधीय पौधे लगाये गये हैं, जिनकी टैगिंग की जायेगी। इसमें दर्शाये गये क्यूआर कोड को स्कैन करने से संबंधित औषधीय वनस्पति का परिचय और स्वास्थ्य को लेकर उसकी उपयोगिता के बारे में आसानी से जाना जा सकेगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, राज्यसभा सांसद मयंकभाई नायक, लोकसभा सांसद हरिभाई पटेल, विजापुर के विधायक सी.जे. चावड़ा, माणसा के विधायक जे.एस. पटेल, अग्रणी गिरीश राजगोर, पीआई पटेल, रमणभाई पटेल, कांतिभाई पटेल, डी डी पटेल, मुकेशभाई पटेल, राजू पटेल और प्रभारी जिला कलेक्टर डॉ. हसरत जैस्मीन सहित ट्रस्टी, दानदाता और नागरिक उपस्थित रहे।
अनिल.श्रवण
वार्ता