प्रयागराज,08 दिसंबर (वार्ता) रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने रेलवे स्टेशन का काम देखकर अधिकारियों पीठ थपथपाई और बोले बहुत अच्छा कार्य हुआ है, आप लोगों को बधाई।
रेलवे के कार्यों का जायजा लेने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां पर महाकुंभ के मद्देनजर चल रही तैयारियों के अलावा गंगा बन बनाए गए पुल का भी जायजा लिया। उनके साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। रेल मंत्री वाराणसी के रास्ते सीआरबी सतीश कुमार के साथ झूंसी पहुंचे हैं। झूंसी रेलवे स्टेशन का काम देखकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों की पीठ थपथपाई, बोले बहुत अच्छा कार्य हुआ है, आप लोगों को बधाई।
झूंसी स्टेशन पर रेलमंत्री दोपहर करीब एक बजे पहुंचे और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने रेल पुल का जायजा लिया और कार्यों की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ की तैयारी के लिए पांच हजार करोड़ रूपए का काम किया गया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्पेशल और रेग्यूलर मिलाकर कुल 13 हजार ट्रेने चलाई जा रही है। यात्रियों के लिए हर सुविधा की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया बनाया गया है जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कलर कोडिंग की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया कि होल्डिंग एरिया जिस कलर का होगा उसी तरह का टिकट और उसी प्रकार का एरो और ट्रेन का रंग होगा जिससे यात्रियों को भीड़ में भगदड़ नहीं हो और यात्री सुगमता के साथ अपनी ट्रेन में पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि पीला, हरा, नीला लाल चार कलर कोडिंग रहेगा।
श्री वैष्णव ने कहा कि 48 नए प्लेटफार्म, 23 परमानेंट होल्डिंग एरिया, 545 टिकटिंग एरिया बने है। इसके साथ ही मोबाइल टिकटिंग व्यवस्था है। यह व्यवस्था जगन्नाथपुरी रथ यात्रा के दौरान यह व्यवस्था लागू किया किया गया और कुंभ में भी इसका सफल प्रयाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्य कर रहे रेलवे के कर्मचारी के जैकेट पर बार कोड़ बना रहेगा जिसकी मदद से भी टिकट मिल सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज-वाराणसी के बीच डबलिंग हुआ है। गंगा पर दोहरीकरण का पुल बन गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 13 दिसंबर आना निर्धारित है। वह इस पुल का उद्घाटन करेंगे। प्रयागराज रामबाग- वाराणसी रेल मार्ग में गंगा नदी पर अभी तक केवल एक ही रेल पुल था जिसमें सिंगल ट्रैक होने की वजह से झूंसी और रामबाग रेलवे स्टेशन में ट्रेन को देर तक रोकना पड़ता था। अब इस 1937 मीटर लंबे नए रेल पुल के बन जाने से यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगा क्यों कि यह उबल ट्रैक वाला रेल पुल है। झूंसी-दारागंज के मध्य गंगा नदी पर यह रेल पुल सबसे अहम कड़ी है।
दिनेश, सोनिया
वार्ता