Tuesday, Nov 18 2025 | Time 13:36 Hrs(IST)
भारत


पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया

पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) मधुप तिवारी ने सोमवार को बताया कि स्कूलों को लगातार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे जा रहे थे और इसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। उन्होंने कहा , “हमने गहनता से पड़ताल शुरू की। चूंकि वीपीएन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए ईमेल के सोर्स का पता लगाना आसान नहीं था। लेकिन 8 जनवरी को हमें एक अहम जानकारी मिली जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया जिसमें हमने पाया कि उसी ने ईमेल भेजे थे।”

उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जब आरोपी के परिवार के लोगों की पृष्ठभूमि की पड़ताल की तो पता चला कि उसके एक अभिभावक जिस संस्था से जुड़े हैं, उसके एक एनजीओ के गहरे संबंध हैं। इस एनजीओ की शुरुआती जांच में पता चला कि इसका एक राजनीतिक दल से गहरा रिश्ता है। दिल्ली पुलिस ने हालांकि अभी उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि एनजीओ ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था।

अधिकारी ने एनजीओ और राजनीतिक दल की भूमिका को लेकर बताया कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है तथा आगे भी पड़ताल की जा रही है।

आजाद अशोक

वार्ता

More News

ईडी ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के कई शहरों में मारे छापे, की आतंकवाद के वित्तपोषण की जांच

18 Nov 2025 | 12:19 PM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) दिल्ली विस्फोट मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय और दिल्ली के ओखला स्थित कार्यालय समेत 25 से अधिक परिसरों पर छापे मारे हैं। .

see more..

ईडी ने धनशोधन मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय पर छापेमारी की

18 Nov 2025 | 9:32 AM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय में कथित धनशोधन की जांच शुरू की है, जहां आरोपी कार्यरत थे या अध्ययन करते थे। .

see more..

आज का इतिहास (प्रकाशनार्थ 19 नवंबर)

18 Nov 2025 | 8:15 AM

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) भारतीय एवं विश्व इतिहास में 19 नवंबर की महत्वपूर्ण घटनाएं निम्न हैं:-.

see more..

रबी फसलों का रकबा बढ़ा, 208 लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में हुई बुवाई

18 Nov 2025 | 12:11 AM

नयी दिल्ली, 17 नवम्बर (वार्ता)। देश में रबी फसलों की बुआई ने इस वर्ष तेज रफ्तार पकड़ी है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की सोमवार तक की जारी प्रगति रिपोर्ट के अनुसार रबी फसलों का कुल क्षेत्र रकबा 208 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 19.46 लाख हेक्टेयर की वृद्धि दर्शाता है।.

see more..

एनआईए ने दूसरी गिरफ्तारी की, दिल्ली विस्फोट में पाकिस्तान- बगलादेश संबंधों का पता चला

17 Nov 2025 | 11:50 PM

नई दिल्ली/चंडीगढ़, 17 नवंबर (वार्ता) आतंकवाद निरोधी कानून प्रवर्तन एजेंसी राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में एक कश्मीरी निवासी की दूसरी गिरफ्तारी की। साथ ही जांचकर्ताओं ने संकेत दिया है कि यह विस्फोट पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों और बंगलादेश स्थित चरमपंथी नेटवर्क के बीच बढ़ते सहयोग से हुआ था।.

see more..