भारतPosted at: Jan 14 2025 6:28PM पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने वाले नाबालिग को हिरासत में लिया

नयी दिल्ली 14 जनवरी (वार्ता) दिल्ली पुलिस ने स्कूलों को बम से उड़ाने की अफवाह फैलाने के आरोप में एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था) मधुप तिवारी ने सोमवार को बताया कि स्कूलों को लगातार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे जा रहे थे और इसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। उन्होंने कहा , “हमने गहनता से पड़ताल शुरू की। चूंकि वीपीएन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए ईमेल के सोर्स का पता लगाना आसान नहीं था। लेकिन 8 जनवरी को हमें एक अहम जानकारी मिली जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया जिसमें हमने पाया कि उसी ने ईमेल भेजे थे।”
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान जब आरोपी के परिवार के लोगों की पृष्ठभूमि की पड़ताल की तो पता चला कि उसके एक अभिभावक जिस संस्था से जुड़े हैं, उसके एक एनजीओ के गहरे संबंध हैं। इस एनजीओ की शुरुआती जांच में पता चला कि इसका एक राजनीतिक दल से गहरा रिश्ता है। दिल्ली पुलिस ने हालांकि अभी उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि एनजीओ ने अफजल गुरु की फांसी का विरोध किया था।
अधिकारी ने एनजीओ और राजनीतिक दल की भूमिका को लेकर बताया कि अभी जांच प्रारंभिक स्तर पर है तथा आगे भी पड़ताल की जा रही है।
आजाद अशोक
वार्ता