राज्य » राजस्थानPosted at: Oct 31 2024 9:19PM पूनियां ने अभियान' के तहत गुरुवार को पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
जयपुर 31 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पार्टी के 'सक्रिय सदस्यता अभियान' के तहत गुरुवार को पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
डा पूनियां ने भाजपा जयपुर देहात उत्तर जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा की मौजूदगी में पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर डॉ. पूनियां ने कहा " आप सभी से भी मेरा विनम्र आग्रह है कि विश्व के लोकप्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं कुशल संगठनकर्ता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में प्रारंभ हुए इस महत्वपूर्ण अभियान से जुड़ें।"
उन्होंने सनातन पर्व दिवाली के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को उन्नति की कामना के साथ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
जोरा
वार्ता