Wednesday, Feb 12 2025 | Time 19:42 Hrs(IST)
image
भारत


अनेकता में एकता के संदेश के साथ डिजिटल होगा प्रयागराज महाकुंभ-मोदी

अनेकता में एकता के संदेश के साथ डिजिटल होगा प्रयागराज महाकुंभ-मोदी

नयी दिल्ली 29 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस बार प्रयागराज महाकुंभ न केवल विशाल और भव्य होगा बल्कि अनेकता में एकता का संदेश देते हुए पूरे कुंभ क्षेत्र में पहली बार डिजिटल व्यवस्था का प्रदर्शन होगा।

श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' की 117वीं कड़ी में रविवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि अगले माह प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है जो देश की विविधता और भव्यता को प्रदर्शित कर 'महाकुंभ का संदेश एक हो पूरा देश और गंगा की अविरल धारा न बँटे समाज हमारा' का पूरा देश को संदेश देगा।

उन्होंने कहा 'अगले महीने 13 तारीख से प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इस समय वहां संगम तट पर जबरदस्त तैयारियाँ चल रही हैं। मुझे याद है अभी कुछ दिन पहले जब मैं प्रयागराज गया था तो हेलिकॉप्टर से पूरा कुंभ क्षेत्र देखकर दिल प्रसन्न हो गया था। इतना विशाल, इतना सुंदर, इतनी भव्यता। महाकुंभ की विशेषता केवल इसकी विशालता में ही नहीं है, कुंभ की विशेषता इसकी विविधता में भी है। इस आयोजन में करोड़ों लोग एक साथ एकत्रित होते हैं। लाखों संत, हजारों परम्पराएँ, सैकड़ों संप्रदाय, अनेकों अखाड़े, हर कोई इस आयोजन का हिस्सा बनता है। कहीं भेदभाव नहीं दिखता, कोई बड़ा नहीं होता, कोई छोटा नहीं होता। अनेकता में एकता का ऐसा दृश्य विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए हमारा कुंभ एकता का महाकुंभ भी होता है। इस बार का महाकुंभ भी एकता के महाकुंभ के मंत्र को सशक्त करेगा। मैं आप सबसे कहूँगा जब हम कुंभ में शामिल हों तो एकता के इस संकल्प को अपने साथ लेकर वापस आयें। हम समाज में विभाजन और विद्वेष के भाव को नष्ट करने का संकल्प भी लें। कम शब्दों में कहूँ-महाकुंभ का संदेश, एक हो पूरा देश। और अगर दूसरे तरीके से कहना है तो मैं कहूँगा...गंगा की अविरल धारा, न बँटे समाज हमारा।'

प्रधानमंत्री ने कहा 'इस बार प्रयागराज में देश और दुनिया के श्रद्धालु डिजिटल महाकुंभ के भी साक्षी बनेंगे। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आपको अलग-अलग घाट, मंदिर, साधुओं के अखाड़ों तक पहुँचने का रास्ता मिलेगा। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग तक पहुँचने में भी मदद करेगा। पहली बार कुंभ आयोजन में 'एआई चैटबोट' का प्रयोग होगा। इसके माध्यम से 11 भारतीय भाषाओं में कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल की जा सकेगी। इस चैटबोट से कोई भी टेक्स्ट टाइप करके या बोलकर किसी भी तरह की मदद मांग सकता है।'

उन्होंने कहा 'पूरा मेला क्षेत्र को आई पावरड कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ में अगर कोई अपने परिचित से बिछड़ जाएगा तो इन कैमरों से उन्हें खोजने में भी मदद मिलेगी। श्रद्धालुओं को डिजिटल आधारित खोया पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी। श्रद्धालुओं को मोबाईल पर सरकार से मान्यता प्राप्त टूर पैकेज, ठहरने की जगह और होमस्टे के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। आप भी महाकुंभ में जाएँ तो इन सुविधाओं का लाभ उठाएँ और हाँ एकता के महाकुंभ के साथ अपनी सेल्फी जरूर उपलोड करिएगा।'

अभिनव , जांगिड़

वार्ता

More News
सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

12 Feb 2025 | 7:37 PM

सत्या: नयी दिल्ली,12 फरवरी (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली में नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 41 साल बाद दोषी ठहराने पर बुधवार को संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की ।

see more..
संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

12 Feb 2025 | 7:31 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

see more..
मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

12 Feb 2025 | 7:29 PM

मार्सिले ( फ्रांस), 12 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की तथा प्रौद्योगिकी एवं नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

see more..
नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

12 Feb 2025 | 7:27 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को यहां के करोलबाग स्थित श्री रविदास मंदिर में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की तथा लोगों को शुभकामनाएं दीं।

see more..
टमाटर की परिवहन लागत देगी सरकार

टमाटर की परिवहन लागत देगी सरकार

12 Feb 2025 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) केंद्र सरकार ने किसानों के हित में उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच टमाटर की परिवहन लागत का भुगतान करने का फैसला किया है।

see more..
image