Wednesday, Nov 19 2025 | Time 17:08 Hrs(IST)
भारत


राहुल का महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला

राहुल का महंगाई को लेकर सरकार पर कड़ा हमला

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ज़रूरी वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों को लेकर मंगलवार को सरकार पर कड़ा हमला किया और कहा कि मोदी सरकार की नीति आम जनता विरोधी है इसलिए महंगाई रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है।

श्री गांधी ने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी का बजट गड़बड़ा गया है और जरुरी वस्तुओं के दाम सामान्य आदमी की पहुंच से बाहर हो गये हैं। सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कोई पहल नहीं कर रही है और वह आसमान छूती महंगाई को नियंत्रित करने में विफल हो रही है।

श्री गांधी ने आज यहां गिरी नगर में हनुमान मंदिर के पास सब्जी मंडी में सब्जियों की कीमतों को लेकर लोगों से बात की और कहा कि सरकार महंगाई नहीं रोक पा रही है तथा महंगाई के कारण आम आदमी का जीवन कठिन हो गया है। उन्होंने कहा “लहसुन कभी 40 रुपए था, आज 400 रुपए पर है।” बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी की रसोई का बजट - कुंभकरण की नींद सो रही सरकार।”

नेता विपक्ष ने सब्जी मंडी में ग्राहकों के साथ ही सब्जी विक्रेता दुकानदारों से भी बातचीत की। उन्होंने बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम जनता की समस्याएं भी सुनीं। उनका कहना था कि आज देश में भीषण महंगाई के बीच लोग अपनी ज़रूरत की छोटी- छोटी चीजों पर समझौता करने को मजबूर हैं।

अभिनव अशोक

वार्ता

More News

नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को खत्म करना सरकार की प्रतिबद्धता: डॉ वीरेन्द्र कुमार

19 Nov 2025 | 4:54 PM

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा है कि नशीले पदार्थों के दुरुपयोग को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।.

see more..

सुप्रीम कोर्ट ने ट्रिब्यूनल सुधार अधिनियम, 2021 के कुछ प्रावधानों को किया रद्द

19 Nov 2025 | 4:33 PM

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को न्यायाधिकरण सुधार अधिनियम, 2021 के कुछ महत्वपूर्ण प्रावधानों को रद्द कर दिया और कहा कि यह कानून शक्तियों के बंटवारे एवं न्यायिक स्वतंत्रता के संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन करता है।.

see more..
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक कल दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता

कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की सातवीं बैठक कल दिल्ली में, डोभाल करेंगे अध्यक्षता

19 Nov 2025 | 4:03 PM

नयी दिल्ली 19 नवम्बर (वार्ता) हिन्द महासागर देशों के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में सहयाेग को बढावा देने के लिए शुरू किये गये कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (सीएससी) के सदस्य देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की 7वीं बैठक गुरुवार को यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में श्री डोभाल मालदीव, मॉरीशस, श्रीलंका और बांग्लादेश सहित सदस्य देशों के अपने समकक्षों की मेजबानी करेंगे। सेशेल्स बैठक में एक पर्यवेक्षक के रूप में भाग लेगा जबकि मलेशिया को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है।.

see more..
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से  लाये जाने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से लाये जाने पर एनआईए ने गिरफ्तार किया

19 Nov 2025 | 3:49 PM

नयी दिल्ली ,19 नवंबर (वार्ता) खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर उतरते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। .अनमोल पर हत्या, अपहरण और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप हैं और वह लंबे समय से फरार था। वर्ष 2022 से फरार और अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की अगुवाई वाले आतंकी सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वाँ आरोपी है।

see more..

आस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग भारत यात्रा पर, जयशंकर के साथ करेंगी द्विपक्षीय बैठक

19 Nov 2025 | 3:16 PM

नयी दिल्ली 19 नवम्बर (वार्ता) ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग दो दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंच रही हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।.

see more..