Wednesday, Dec 11 2024 | Time 11:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उदयपुुर में राजस्थान राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुुर में राजस्थान राज्य अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

उदयपुर 30 नवम्बर (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में राजस्थान शतरंज संघ एवं उदयपुर जिला शतरंज संघ (यूडीसीए) के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय अंडर-13 शतरंज प्रतियोगिता 2024 का आज शुभारंभ हुआ।

यूडीसीए अध्यक्ष सोनल गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल के सहयोग से दिल्ली पब्लिक स्कूल, भुवाणा, उदयपुर में 30 नवंबर और एक दिसंबर को आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में उदयपुर जिले ने 97 खिलाड़ियों के साथ सबसे बड़ी भागीदारी दर्ज की है। जयपुर से 20, अजमेर से 14 और जोधपुर से 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा दौसा से नौ, कोटा से सात, भीलवाड़ा से छह, चित्तौड़गढ़ से पांच, हनुमानगढ़ और अलवर से 4-4, राजसमंद और पाली से 3-3, बाड़मेर से दो और सिरोही से एक खिलाड़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सीकर, नागौर, बीकानेर और झुंझुनूं से भी 1-1 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।

श्री गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 जिलों से 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है, जो राज्य में शतरंज की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है तथा प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह आयोजन युवाओं को शतरंज में अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।

शाला के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि इस राज्य स्तर की प्रतियोगिता में संपूर्ण राज्य के विजेताओ को राष्ट्रीय स्तर पर पहुचने एवं अपनी पहचान बनाने का एक महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा एवं ये बच्चे शतरंज को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे।

रामसिंह.श्रवण

वार्ता

More News
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएंगे तीन लाख 41 हजार से ज्यादा मकान-चौहान

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बनाएंगे तीन लाख 41 हजार से ज्यादा मकान-चौहान

10 Dec 2024 | 11:53 PM

जयपुर, 10 दिसम्बर (वार्ता) केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विभाग राजस्थान में गरीब और किसान के लिए पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तीन लाख 41 हजार 620 आवासों का निर्माण करेगा।

see more..
उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी दो लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

10 Dec 2024 | 11:51 PM

जयपुर, 10 दिसम्बर (वार्ता ) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को झुंझुनूं जिले में खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी बंशीधर योगी को एक मामले में दो लाख रुपये और कीमती डिनर-सैट रिश्वत्त के रूप में लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

see more..
भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य कर रही है केन्द्र सरकार- गडकरी

भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य कर रही है केन्द्र सरकार- गडकरी

10 Dec 2024 | 11:50 PM

जयपुर, 10 दिसम्बर (वार्ता ) केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना बताते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार इसे साकार करने तथा भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन की बनाने के लिए कार्य कर रही है।

see more..
image