Friday, Feb 7 2025 | Time 07:17 Hrs(IST)
image
भारत


चुनाव निकायों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का गुरुवार को राजीव कुमार करेंगे उद्घाटन

चुनाव निकायों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का गुरुवार को  राजीव कुमार करेंगे उद्घाटन

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (वार्ता) भारत के चुनाव आयोग की मेजबानी में विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों का दो दिन का सम्मेलन राजधानी में गुुरुवार को शुरू होगा। इसका उद्घाटन मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे।

आयोग की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस सम्मेलन का शीर्षक है- “ वैश्विक चुनाव वर्ष 2024: लोकतांत्रिक स्थानों की पुनरावृत्ति, चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लिए सीख।” वर्ष 2024 लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक असाधारण वर्ष रहा जबकि जब कि दुनिया की लगभग आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले 70 से अधिक देशों में चुनाव कराए गए जिसमें भारत में लोक सभा का आम चुनाव भी जो दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव है।

आयोग ने कहा है, “सम्मेलन का उद्देश्य समकालीन चुनाव प्रबंधन के प्रमुख क्षेत्रों और चुनावों के भावी दृष्टिकोण पर विचार करना है, साथ ही महत्वपूर्ण सीख लेना है।”

चुनाव आयोग के अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं चुनाव प्रबंधन संस्थान (आईआईआईडीईएम) ने भारत विश्व चुनाव निकाय संघ (ए-वेब) केन्द्र के साथ मिलकर इस सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की है। इसमें गणमान्य व्यक्तियों की अध्यक्षता में चर्चा के कई सत्र आयोजित किए जाएंगे। सम्मेलन में सम्मेलन में भूटान, जॉर्जिया, नामीबिया, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, आयरलैंड, मॉरीशस, फिलीपींस, रूसी संघ, ट्यूनीशिया और नेपाल सहित 13 देशों के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के लगभग 30 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इनमें कई देशों के निकायों का प्रतिनिधित्व उनके निकायों के प्रमुख और उपप्रमुख करेंगे।

इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान (अंतर्राष्ट्रीय आईडीईए) जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (आईएफईएस) के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकरी (सीईओ) और ए-वेब के महासचिव भी शामिल होंगे। कई देशों के दिल्ली स्थित राजदूत/उच्चायुक्त भी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का शुभारंभ श्री कुमार के मुख्य भाषण से होगा। इन दो दिनों में चुनाव वर्ष 2024 – प्रमुख सीखें, चुनाव प्रबंधन में प्रौद्योगिकी की भूमिका - अवसर और चुनौतियां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और चुनाव प्रबंधन – परामर्श और भविष्य, चुनावी समानता, समावेशी और सुलभ चुनाव, लोकतांत्रिक स्थानों को मजबूत करने के लिए क्षमता निर्माण, प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का महत्व तथा चुनावों का भविष्य विषय पर चर्चाएं होंगी। चुनावों के भविष्य विषय पर छठे सत्र की अध्यक्षता देश के मुख्य चुनाव आयुक्त करेंगे।

समापन-सत्र में मॉरीशस के चुनाव आयुक्त अब्दुल रहमान मोहम्मद इरफान और अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन सहायता संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथनी नाथन बैनबरी के विचार शामिल होंगे। इसके बाद दुनिया भर में चुनाव प्रबंधन निकायों के लिए प्रतिबद्धता और कार्रवाई योग्य कदमों को रेखांकित करने वाली सिफारिशों पर चर्चा और अंतिम रूप दिया जाएगा, ताकि चुनावों और चुनावी लोकतंत्रों में बेहतर तालमेल और मजबूती आए।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने लोगों से यूनुस शासन के खिलाफ उठने का किया आग्रह

पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने लोगों से यूनुस शासन के खिलाफ उठने का किया आग्रह

06 Feb 2025 | 11:40 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर को ध्वस्त किये जाने को आज अपराध करार दिया और कहा कि देश को विकास के रास्ते से पीछे धकेल दिया गया है और चारों तरफ अराजकता का माहौल है।

see more..
भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

06 Feb 2025 | 11:32 PM

नयी दिल्ली 6 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ अत्यंत अपमानजनक व्यवहार हुआ है और इसको लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है और सरकार इस मामले में चुप है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता कल देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

see more..
भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ को बर्बर और निंदनीय करार दिया

भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ को बर्बर और निंदनीय करार दिया

06 Feb 2025 | 11:24 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारत ने बंगलादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को नष्ट किये जाने की बर्बर और निंदनीय करार दिया है।

see more..
भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ पर जताया अफसोस

भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ पर जताया अफसोस

06 Feb 2025 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बंगलादेश के निर्माता शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास पर की गयी तोड़फोड पर अफसोस जताते हुये कहा कि इस बर्बरता के कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

see more..
जल्द पूरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमाणन की प्रक्रिया

जल्द पूरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमाणन की प्रक्रिया

06 Feb 2025 | 11:09 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारत का प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के बाद पूरी तरह तैयार है और परिचालन से पहले अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने के बाद अंतिम प्रमाणपत्र जल्द ही जारी करेगा तथा रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन की अधिकतम गति का मूल्यांकन करेंगे।

see more..
image