खेलPosted at: Jan 5 2025 8:55PM रोहित ने खेल छात्रावास भवन का किया उद्घाटन

शिमला, 05 जनवरी(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रविवार को अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के खेल छात्रावास के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया।
श्री ठाकुर ने बताया कि दो करोड़ 27 लाख की लागत से निर्मित इस भवन के बनने से खिलाड़ी छात्राओं को और अधिक बेहतर खेल सुविधाएं मिले सकेंगी। इस छात्रावास में वॉलीबॉल के अतिरिक्त अब कबड्डी और बेडमिंटन खेल की मंजूरी भी दी गई है, जिससे कि छात्राओं को और अधिक अवसर मिलेंगे और और स्थानीय खिलाडियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं घरद्वार पर ही मिल सकेंगी।
उन्होंने बताया कि इस खेल छात्रावास के भवन की आधारशिला 20 जुलाई 2016 को रखी गई थी जब तत्कालीन कांग्रेस सरकार में वह मुख्य संसदीय सचिव थे और आज उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए इस भवन का लोकार्पण किया गया है। यह इस बात का पर्याय है कि पिछली भाजपा सरकार ने इस भवन पर कोई निवेश नहीं किया और विकासकार्य को पूरे तरीके से नज़रअंदाज़ किया है। इसके अतिरिक्त, 2021 में जितने भी शिलान्यास और उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) सरकार ने किये वह सभी चुनाव के मद्देनज़र महज़ वोट पाने की इच्छा से किये किन्तु इन सभी बातों का कोई लाभ उनको नहीं मिला और जनता ने झूठे वादों को दरकिनार कर विकास का हाथ थामा तथा जुब्बल नावर कोटखाई में फिर से कांग्रेस का परचम बुलंद हुआ।
श्री ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई में पिछले दिन हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दौरे को लेकर बताया कि वह उनके आभारी है कि उन्होंने पिछले कल कोटखाई में 40 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के उद्धघाटन किये जिसमे मुख्यतः विकास भवन कोटखाई और एचपीएमसी सीए स्टोर गुम्मा इत्यादि विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, इंजनियरिंग कॉलेज गुम्मा में अतिरिक्त नये कोर्स शुरू करने तथा साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य भवन कोटखाई को स्त्रोन्नत करके सिविल अस्पताल का दर्ज़ा देने की भी घोषणा की।
विजय.संजय
वार्ता