राज्यPosted at: Nov 7 2024 3:26PM नाकाबंदी के दौरान कार से 40 लाख रुपये बरामद
जयपुर 07 नवंबर (वार्ता) राजस्थान में बांसवाड़ा जिले में राजतालाब थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से 40 लाख रुपये बरामद किये हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गयी है। पुलिस को मंगलवार रात को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक कार में अवैध रूप से हवाला के 40 लाख रुपये ले जाये जा रहे हैं।
सूचना पर थाने के सामने नाकाबंदी की गयी। इस दौरान आई कार को रुकवाकर तलाशी ली गयी, तो कार की डिक्की में एक कार्टून में यह राशि रखी हुई थी।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालक अनील कुमार कटारा निवासी सेमलिया थाना गढ़ी एवं विमल जैन निवासी परतापुर उक्त राशि के संबंध कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता