खेलPosted at: Jan 5 2025 9:58PM सबालेंका ने कुडरमेतोवा को हराकर जीता ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब
लंदन 05 जनवरी (वार्ता) आर्यना सबालेंका ने रविवार को फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की पोलिना कुडरमेतोवा को हराकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम कर लिया है।
आज यहां एक घंटे 47 मिनट में तक चले मुकाबले में बेलारुस की आर्यना सबालेंका ने रूस की कुदेरमेतोवा पर 4-6, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज की। यह सबालेंका के करियर का 18वां खिताब है।
राम
वार्ता