खेलPosted at: Dec 31 2024 8:33PM सबालेंका ने जराजुआ को हराकर सत्र की शुरुआत की
ब्रिस्बेन, 31 दिसंबर (वार्ता) विश्व की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में रेनाटा जराज़ुआ को हराकर अपने सत्र की शुरुआत की।
बेलारुस की सबालेंका ने 63 मिनट तक चले मुकाबले में मेक्सिको की जराजुआ को 6-4, 6-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। तीसरे दौर में सबालेंका का मुकाबला कजाकिस्तान की यूलिया पुतिनत्सेवा से होगा।
मैच के जीतने के बाद सबालेंका ने कहा कि मैं दबाव में रहने के उस चरण से आगे निकल चुकी हूँ।
उन्होंने कहा कि मैं हमेशा खिताबों और जीत के लिए भूखी रहती हूं जीतना लत लगाने जैसा है। मैं केवल अपने पर ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हूं।
राम
वार्ता