कुआलालंपुर, 11 जनवरी (वार्ता) सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जाेड़ी मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को कोरिया के किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से हार कर मुकाबले से बाहर हो गयी है।
40 मिनट तक चले इस मुकाबले में बैडमिंटन विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज सात्विक और चिराग की जोड़ी को पांचवें स्थान पर मौजूद दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने सीधे गेम में 21-10, 21-15 से हराया। सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने अपनी जीत के लय को बरकरार रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन खिताबी मुकाबले में जगह बनाने से चूक गई।
सात्विक और चिराग ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की और 3-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन इसके बाद गेम में वापसी करते हुए किम वोन हो और सेओ सेउंग जे ने छह अंकों की बढ़त हासिल कर ली। वहीं, भारतीय पुरुष युगल जोड़ी गेम में पलटवार करने में नाकाम रही और दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने 21-10 से पहले गेम में आसान जीत दर्ज की।
दूसरे गेम में भी दक्षिण कोरियाई जोड़ी ने अपना दबदबा कायम किया, लेकिन सात्विक और चिराग की जोड़ी ने गेम में वापसी करते हुए 11-8 से बढ़त बना ली और मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इसके बाद किम वोन हो और सेओ सेउंग जे ने बढ़त बनाई और दूसरा गेम जीत कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
सात्विक और चिराग मलेशिया ओपन के पिछले संस्करण में उपविजेता रहे थे।
प्रदीप
वार्ता