नयी दिल्ली 18 दिसंबर (वार्ता) खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बुधवार को भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को खो-खो विश्वकप के पहले संस्करण का ब्रांड एंबेसडर बनाने जाने की घोषणा की।
आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रशिक्षण शिविर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान केकेएफआई ने यह घोषणा की। कार्यक्रम में केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल, महासचिव एमएस त्यागी के साथ-साथ भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी और कोच शामिल हुए।
सलमान ने पहले खो-खो विश्वकप के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए एक संदेश में कहा,
“मुझे पहली बार आयोजित होने वाले खो-खो विश्व कप 2025 से जुड़ने पर गर्व है। यह केवल एक टूर्नामेंट नहीं है - यह भारत की मिट्टी, भावना और ताकत को श्रद्धांजलि है। हम सभी ने, जिनमें मैं भी शामिल हूँ, अपने जीवन में कभी न कभी खो-खो खेला है।”
13 से 19 जनवरी तक होने वाले खो खो विश्वकप में 24 देशें की 21 पुरुष और 20 महिला टीम हिस्सा लेंगी।
केकेएफआई के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने सलमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उपस्थिति विश्वकप में और अधिक लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।
उन्होंने कहा, “हम सुपरस्टार सलमान खान के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर हमारे प्रिय मिट्टी के खेल को समर्पित किया। खेल के प्रति उनका जुनून वाकई प्रेरणादायक है और हमें पूरा विश्वास है कि वे आगामी विश्व कप में पूरे देश की रुचि पैदा करेंगे। ”
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आधिकारिक तौर पर भारतीय खो-खो महासंघ के साथ अपनी साझेदारी की पुष्टि की है, और इस आयोजन के लिए अटूट समर्थन का वादा किया है।
राम
वार्ता