Wednesday, Jan 22 2025 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सप्तशक्ति कमान द्वारा पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन

सप्तशक्ति कमान द्वारा पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन

जयपुर, 08 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में जयपुर के छावनी क्षेत्र में सप्त शक्ति कमान द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन आठ दिसंबर को जयपुर में किया गया ।

सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने रविवार को बताया कि यह दौड़ भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान, निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति की भावना के उपलक्ष में आयोजित की गई ।

उन्होंने बताया कि यह दौड़ अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई । इस दौड़ में भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, सैनिक, पेशेवर धावक, पैरा एथलीट, आमजन, दिव्यांग बच्चे और अंग प्रत्यारोपण किये हुए लोग शामिल थे, जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से सभी को प्रेरित किया तथा बढ़चढ़ कर इस दौड़ में हिस्सा लिया ।

विभिन्न श्रेणियों की दौड़ का शुभारम्भ राजस्थान सरकार के उद्योग और वाणिज्य मंत्री, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने किया। इस अवसर पर कर्नल राठौड़ ने संबोधित करते हुए प्रतिभागियों की अपने वीर सेनानियों के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की। एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा-एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा जैसे ब्रांड एंबेसडर की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को और अधिक प्रेरित किया।

इस मेगा इवेंट में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, पांच किलोमीटर की टाइम्ड रन और तीन किलोमीटर की नॉन टाइम्ड रन शामिल थी। फिटनेस को बढ़ावा देने, भागीदारी को प्रोत्साहित करने और असाधारण प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को 30 लाख रुपये तक के पुरस्कार वितरित किए गए।

यह कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिकों के प्रति एकता और सम्मान की भावना को प्रतिध्वनित करते हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोहों के साथ संपन्न हुआ। ऑनर रन ने न केवल सशस्त्र बलों के बलिदान का जश्न मनाया, बल्कि नागरिकों को साहस और शारीरिक तंदरुस्ती के मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।

सुनील.संजय

वार्ता

More News
उदयपुर में संभाग स्तरीय अमृता हाट चार फरवरी से

उदयपुर में संभाग स्तरीय अमृता हाट चार फरवरी से

22 Jan 2025 | 1:19 PM

उदयपुर, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार के महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सुदृढीकरण के लिए प्रति वर्ष की भांति इस बार भी संभाग स्तरीय अमृता हाट-2025 आयोजित किया जायेगा।

see more..
राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम-भजनलाल

राजस्थान सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए उठाए महत्वपूर्ण कदम-भजनलाल

21 Jan 2025 | 10:44 PM

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशानुरूप राज्य सरकार युवा, महिला, किसान, मजदूर के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं उद्यमिता के लिए गत एक वर्ष के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

see more..
सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइब्रिड ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा राजस्थान-भजनलाल

सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा और हाइब्रिड ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा राजस्थान-भजनलाल

21 Jan 2025 | 10:41 PM

जयपुर, 21 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने ऊर्जा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है और राजस्थान अक्षय ऊर्जा में बड़ी भूमिका निभायेगा और विकसित राजस्थान 2047 का संकल्प पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

see more..
image