नयी दिल्ली, 01 जनवरी (वार्ता) अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की रिलायंस पावर की सहायक कंपनी सासन पावर लिमिटेड (सासन पावर) ने बुधवार को कहा कि उसने 31 दिसंबर, 2024 को अपने ऋण दायित्व को पूरा करते हुए ब्रिटेन की आईआईएफसीएल कंपनी को 15 करोड़ डॉलर का भुगतान किया है।
कंपनी ने आज विज्ञप्ति में कहा, “इस पुनर्भुगतान से सासन पावर के ऋण कवरेज मेट्रिक्स को मजबूती मिलेगी, तरलता में सुधार होगा और इसकी क्रेडिट रेटिंग बढ़ेगी।”
सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में 3960 मेगावाट क्षमता की अल्ट्रा मेगा पावर बिजली संयंत्र (यूएमपीपी) संचालित करती है। इसकी कैप्टिव कोयला खनन क्षमता दो करोड़ टन वार्षिक है। यह बिजलीघर सात राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और नई दिल्ली में 14 डिस्कॉम वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को भारत में सबसे कम टैरिफ 1.54 रुपये प्रति यूनिट पर बिजली की आपूर्ति करता है।
रिलायंस पावर ने कहा, “ऋण चुकौती से रिलायंस पावर की बैलेंस शीट और मजबूत होगी, क्योंकि कंपनी अपना ध्यान अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की ओर केंद्रित कर रही है, जो भविष्य में विकास को गति देने के लिए तैयार है।”
रिलायंस पावर ने हाल ही में एक तरजीही आधार पर आवंटित शेयर से जुड़े वारंट पत्र के माध्यम से 1,525 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
मनोहर, उप्रेती
वार्ता