Friday, Feb 7 2025 | Time 19:06 Hrs(IST)
image
खेल


स्कॉट बोलैंड की वापसी ,सैम कॉन्सटास मेलबर्न टेस्ट में करेंगे पदार्पण

स्कॉट बोलैंड की वापसी ,सैम कॉन्सटास मेलबर्न टेस्ट में करेंगे पदार्पण

मेलबर्न 24 दिसंबर (वार्ता) स्कॉट बोलैंड एक बार फिर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले टेस्ट मैच में वापसी और सैम कॉन्‍सटास ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पदार्पण करेंगे।

कॉन्‍सटास 19 साल और 85 दिन में टेस्‍ट पदार्पण करने वाले ऑस्‍ट्रेलिया के चौथे सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। इयान क्रैग, मौजूदा कप्‍तान पैट कमिंस और टॉम गैरेट ने ही उनसे कम उम्र में पदार्पण किया है।

मक्‍डॉनल्‍ड ने मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता टोनी डोडेमाडे ने उसी सुबह कॉन्‍सटास को अच्छी खबर दी, लेकिन उन्होंने कहा कि शेष एकादश की पुष्टि क्रिसमस के दिन होगी जब कमिंस मैच से पहले संवददाता सम्मेलन को सम्बाेधित करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमने गर्मियों की शुरुआत में ही कहा था कि हम पीछे नहीं हटेंगे और उम्र कोई बाधा नहीं होगी। और उसके पास शॉट्स की एक सीरीज है, विरोधियों पर दबाव बनाने की क्षमता है और वह मिले अवसर का फायदा उठाता है। हम वास्तव में उसके लिए उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि बायें हाथ का बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड मैच खेलने के लिए फिट होगा। हेड ने मंगलवार को नेट्स में थोड़ी दौड़ लगाई और क्षेत्ररक्षण किया। लेकिन मेलबर्न में खेलने के लिए उन्हें फिटनेस टेस्ट देना होगा।ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय हेड को बहुत मामूली जांघ में खिंचाव का सामना करना पड़ा और बारिश के कारण मैच समाप्त होने से पहले उन्होंने भारत की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण नहीं किया।



मक्‍डॉनल्‍ड ने कहा, “फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। उन्हें आधिकारिक तौर पर हटाया नहीं गया है। मैंने वहां उसके प्रशिक्षण सत्र का बैक-एंड नहीं देखा, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह खेलेगा।”

राम

वार्ता

More News
सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

सचिन तेंदुलकर ने राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात की

07 Feb 2025 | 12:42 AM

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।

see more..
गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए जर्सी का किया अनावरण

गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए जर्सी का किया अनावरण

07 Feb 2025 | 12:39 AM

अहमदाबाद, 06 फरवरी (वार्ता) गुजरात जायंट्स ने डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए गुरूवार को जर्सी का अनावरण किया।

see more..
image