राज्यPosted at: Oct 17 2024 1:49PM पुंछ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए अभियान किया शुरू
श्रीनगर, 17 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के गुरसाई इलाके में गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए गुरुवार सुबह घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात गुरसाई के मोहरी शहस्तर के जंगलों में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा, “छिपे हुए आतंकवादियों ने कुछ राउंड की गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की। दोनों तरफ से कुछ देर तक गोलीबारी होती रही।”
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से आतंकवादियों का पता लगाने के लिए आज सुबह यह अभियान शुरू किया गया।
श्रद्धा, यामिनी
वार्ता