Wednesday, Jul 16 2025 | Time 00:29 Hrs(IST)
राज्य


सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ पांच नवंबर को खुलेगा

सैगिलिटी इंडिया का आईपीओ पांच नवंबर को खुलेगा

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर (वार्ता) सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पांच नवंबर को खुलेगा।

कंपनी की ओर से गुरूवार को यहां जारी बयान में कहा है कि सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है कंपनी ने अपने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड 28 से 30 रुपये तय किया है। इसकी फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार पांच नवंबर को खुलेगा और गुरुवार, सात नवंबर को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।

आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है। ऑफर में एम्प्लॉई रिजर्वेशन प्रोसेस में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों के लिए दो रुपए की छूट शामिल है।

अनिल.संजय

वार्ता