Thursday, Nov 7 2024 | Time 21:18 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, ढाई माह के निचले स्तर पर

सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम, ढाई माह के निचले स्तर पर

मुंबई 31 अक्टूबर (वार्ता) सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की पैतृक कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म तथा माइक्रोसॉफ्ट दोनों के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की लागत बढ़ने की चेतावनी देने से विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव के बीच स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक वायदा सौदा निपटान के दिन गुरुवार को निवेशकों की आईटी, टेक, सर्विसेज, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स समेत तेरह समूहों में हुई बिकवाली से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी धड़ाम हो गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 553.12 अंक अर्थात 0.69 प्रतिशत का गोता लगाकर ढाई माह के निचले स्तर 79,389.06 अंक पर बंद हुआ। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 135.50 अंक यानी 0.56 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा, जिससे मिडकैप 0.34 प्रतिशत गिरकर 45,966.71 अंक रह गया जबकि स्मॉलकैप 1.62 प्रतिशत की गिरावट लेकर 54,982.87 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4026 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1264 में बिकवाली जबकि 2652 में लिवाली हुई वहीं 110 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां लाल जबकि अन्य 16 हरे निशान पर रही।

इस दौरान बीएसई के 15 समूहों का रुझान नकारात्मक रहा। इससे फोकस्ड आईटी 2.91, आईटी 2.55, टेक 2.34, सीडी 0.29, ऊर्ज 0.05, एफएमसीजी 0.55, वित्ती सेवाएं 0.49, ऑटो 0.27, बैंकिंग 0.65, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.93, तेल एवं गैस 0.01, रियल्टी 0.22 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत लुढ़क गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.75, जर्मनी का डैक्स 0.61, जापान का निक्केई 0.50 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.31 प्रतिशत गिर गया जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.42 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 80,044.95 अंक पर खुला और यही इसका दिवस उच्चतम स्तर भी रहा। वहीं इसके बाद शुरू हुई बिकवाली के दबाव में लगातार गिरता हुआ काराेबार के अंतिम चरण में 79,287.93 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 79,942.18 अंक के मुकाबले 0.69 प्रतिशत लुढ़ककर 79,389.06 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी भी नौ अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,349.85 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,372.45 अंक के उच्चतम जबकि 24,172.60 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 24,340.85 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत कमजोर होकर 24,205.35 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टेक महिंद्रा 4.54, एचसीएल टेक 3.89, टीसीएस 2.80, इंफोसिस 2.48, एशियन पेंट 1.97, मारुति 1.59, आईसीआईसीआई बैंक 1.57, अडानी पोर्ट्स 1.45, भारती एयरटेल 1.34, एक्सिस बैंक 1.20, टाइटन 1.16, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.07, बजाज फाइनेंस 1.00, रिलायंस 0.84, टाटा मोटर्स 0.74, एसबीआई 0.23, टाटा स्टील 0.20 और एनटीपीसी 0.06 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, एलटी 6.38, पावरग्रिड 0.86, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.76 और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 0.71 प्रतिशत लाभ में रहे।

सूरज

वार्ता

More News
पारिस्थितिकी की दृष्टि से स्वस्थ विनिर्माण, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान दे इंजीनियरिंग उद्योग: गोयल

पारिस्थितिकी की दृष्टि से स्वस्थ विनिर्माण, मजबूत आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान दे इंजीनियरिंग उद्योग: गोयल

07 Nov 2024 | 8:34 PM

नयी दिल्ली , 07 सितंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश के इंजीनियरिंग उद्योग को धरती के स्वस्थ एवं टिकाऊ भाविष्य के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ काम करने के साथ साथ आपूर्ति श्रृंखलाओं की मजबूती और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया है।

see more..
अक्टूबर में विद्युत-वाहन बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 2.18 लाख रही: फाडा

अक्टूबर में विद्युत-वाहन बिक्री 55 प्रतिशत बढ़कर 2.18 लाख रही: फाडा

07 Nov 2024 | 8:28 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिजली की बैटरी से चालने वाले दोपहिया वाहनों की अच्छी मांग की बदौलत इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) की बिक्री इस साल अक्टूबर में एक साल पहले इसी माह की तुलना में 55.16 प्रतिशत बढ़कर 2,17,803 इकाई हो गई।

see more..
टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सौर और पवन ऊर्जा के लिए साझेदारी की

टाटा पावर और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने सौर और पवन ऊर्जा के लिए साझेदारी की

07 Nov 2024 | 8:34 PM

नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक टाटा पावर ने विमानन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) के साथ अक्षय ऊर्जा एकीकरण के लिए रणनीतिक साझेदारी की है।

see more..
रुपया एक पैसे फिसला

रुपया एक पैसे फिसला

07 Nov 2024 | 8:34 PM

मुंबई 07 नवंबर (वार्ता) शेयर बाजार में भारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया एक पैसे फिसलकर 84.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

see more..
कानून अपना काम करेगा : कैट

कानून अपना काम करेगा : कैट

07 Nov 2024 | 8:16 PM

नई दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) खुदरा कारोबारियों का संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन और फ्लिपकार्ट पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।

see more..
image