भारतPosted at: Jan 6 2025 6:14PM नक्सलियों के हमले में जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया शाह ने
नयी दिल्ली 06 जनवरी (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा किये गये विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड के जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।
श्री शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा , “ बीजापुर (छत्तीसगढ ) में आईईडी विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंतु दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि बीजापुर जिले के कुटरू से बेदरे जाने वाले रास्ते पर सुरक्षा बल के जवानों की गाड़ी को निशाना बनाकर किये गये विस्फोट में नौ जवान शहीद हो गये।
संजीव
वार्ता