Wednesday, Feb 12 2025 | Time 20:05 Hrs(IST)
image
भारत


शाह ने उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की

शाह ने उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा की

नयी दिल्ली 25 दिसम्बर (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

श्री शाह ने कहा कि तीन नए आपराधिक कानून, नागरिक अधिकारों के रक्षक और ‘न्याय की सुगमता’ का आधार बन रहे हैं। उन्होंने श्री धामी को जल्द से जल्द नए आपराधिक कानूनों को शत-प्रतिशत कार्यान्वित करने को कहा।

उन्होंने कहा कि नए कानून पीड़ित और नागरिक केन्द्रित हैं और इन्हें इसी भावना के साथ मुस्तैदी से लागू किए जाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को नए कानूनों पर शत-प्रतिशत अमल की दिशा में तकनीक और अन्य क्षेत्रों में कमियों को दूर करना चाहिएं।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ज़्यादा प्राथमिकी दर्ज होने वाले क्षेत्रों के सभी पुलिस थानों और जेलों में नए कानूनों के शत-प्रतिशत अमल को प्राथमिकता दे। तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के हर ज़िले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन उपलब्ध हों। फॉरेन्सिक विज़िट के लिए टीमों को तीन श्रेणियों – गंभीर, सामान्य और अति सामान्य में विभाजित करना चाहिए जिससे संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए निर्दिष्ट स्थान तय करने के लिए प्रोटोकॉल बने और सभी स्थानों पर लगने वाले कैमरा उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले हों।

श्री शाह ने कहा कि इस बात की नियमित और निरंतर निगरानी होनी चाहिए कि दर्ज की गई कुल जीरो प्राथमिकी में से कितनी में न्याय मिला और कितनी अन्य राज्यों को स्थानांतरित की गईं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सप्ताह में एक बार नए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए। श्री शाह ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को सभी पुलिस अधीक्षकों द्वारा निर्धारित समयसीमा के तहत मामलों की जांच सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

बैठक में उत्तराखंड में पुलिस, जेल, अदालत, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, उत्तराखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अनुसंधान और विकास ब्यूरो के महानिदेशक, राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के महानिदेशक, केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

संजीव अशोक

वार्ता

More News
सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

12 Feb 2025 | 7:51 PM

नयी दिल्ली,12 फरवरी (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली में नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 41 साल बाद दोषी ठहराने पर बुधवार को संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की ।

see more..
यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

12 Feb 2025 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) की ऋण समाधान योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी एवं विश्वसनीय समाचार एजेंसियों में से एक यूएनआई वर्षों तक गंभीर वित्तीय संकट से जूझने के बाद अब अपना कायाकल्प करने जा रही है।

see more..
संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

12 Feb 2025 | 7:31 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

see more..
मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

12 Feb 2025 | 7:29 PM

मार्सिले ( फ्रांस), 12 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की तथा प्रौद्योगिकी एवं नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

see more..
नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

12 Feb 2025 | 7:27 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को यहां के करोलबाग स्थित श्री रविदास मंदिर में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की तथा लोगों को शुभकामनाएं दीं।

see more..
image