नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शनिवार को यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झुग्गी बस्तियों के प्रधानों का सम्मेलन आयोजन करने जा रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों के करीब 3,000 प्रधान हिस्सा लेंगे, जिनसे श्री शाह सीधे संवाद करेंगे। इस दौरान श्री शाह झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से उनकी समस्याओं को जानेंगे और उनसे पार्टी की योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा ने झुग्गियों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिये जून 2024 में झुग्गी अभियान की शुरुआत की थी। इसके तहत, 1,000 बूथों पर 253 विस्तारकों को बहाल किया गया था, जिनमें 53 महिला विस्तारक भी शामिल हैं। इन विस्तारकों को हर तीन बूथ पर जिम्मेदारी दी गयी, ताकि झुग्गियों में स्थानीय मुद्दों को समझा और उनको हल किया जा सके।
भाजपा नेताओं के अनुसार झुग्गियों में मुख्य समस्यायें साफ पानी, सफाई और बिजली के बिल से जुड़ी हैं। झुग्गियों के निवासी महीनों तक कूड़े के न उठने और गंदे पानी के कारण संक्रमित बीमारियों का सामना करते हैं। पार्टी का दावा है कि झुग्गियों में बिजली बिल अत्यधिक आता है, जो निवासियों की आर्थिक स्थिति को और खराब करता है। भाजपा नेताओं ने इन समस्याओं को जानने के लिये पिछले चार-पांच महीनों से झुग्गियों का दौरा किया है, इतना ही नहीं, कई नेताओं ने तो झुग्गियों में ही रात गुजारी है।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के महासचिव और झुग्गी अभियान के संयोजक विष्णु मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की
जहां झुग्गी, वहीं मकान योजना से झुग्गी निवासियों को स्थायी आवास दिया जा रहा है। वहीं, आम आदमी पार्टी झुग्गी निवासियों का उपयोग केवल वोट बैंक के रूप में करती है और उनकी मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज करती है।
संतोष.श्रवण
वार्ता