Friday, Feb 7 2025 | Time 20:23 Hrs(IST)
image
खेल


फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान को शान मसूद और बाबर आजम ने संभाला

फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान को शान मसूद और बाबर आजम ने संभाला

केपटाउन 05 जनवरी (वार्ता) दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 194 के स्कोर पर सिमटने के बाद तीसरे दिन रविवार को फॉलोऑन खेल रही पाकिस्तान को कप्तान शान मसूद (नाबाद 102) की शतकीय और बाबर आजम (81) की जूझारू पारियों ने संभाला।

आज दिन का खेल समाप्त होने के समय पाकिस्तान ने 49 ओवर में एक विकेट पर 213 रन बना लिये है। शान मसूद (नाबाद 102) और ख़ुर्रम शहजाद (नाबाद आठ) क्रीज पर मौजूद है। हालांकि पाकिस्तान अभी भी दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में बनाये गये स्कोर से 208 रन पीछे है। दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसन ने एकमात्र विकेट लिया। उन्होंने दिन के आखिरी समय में बाबर आजम (81) को आउट कर इस मजबूत साझेदारी को तोड़ा।

पाकिस्तान कल के तीन विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरु किया। वेना मफाका ने 118 के स्कोर पर बाबर आजम (58) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद वियान मुल्डर ने मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे आगा सलमान (19), आमेर जमाल (15), मीर हमजा (13), खुर्रम शहजाद (14) रन बनाकर आउट हुये। सैम अयूब चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आये। पाकिस्तान की पूरी टीम 54.2 ओवर में 194 के स्कोर पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने तीन , वेना मफाका और केशव माहराज ने दो-दो विकेट लिये। मार्को यानसन और वियान मुल्डर ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में रायन रिकलटन (259), तेम्बा बवूमा (106) और काइल वेरेन (100) रनों के महत्वपूर्ण योगदान से 615 रनों का स्कोर खड़ा किया था।



राम

वार्ता

image