राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Nov 3 2024 8:35PM सिन्हा ने सुरक्षा बलों को आतंकवादी संगठनों को दण्डित करने का दिया निर्देश
श्रीनगर, 03 नवंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी एवं सशक्त प्रतिक्रिया के निर्देश दिए।
श्री सिन्हा ने ग्रेनेड हमले के बारे में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी और सशक्त प्रतिक्रिया के निर्देश दिए।
उपराज्यपाल ने आतंकवादी तत्वों को उनके नापाक मंसूबों में सफल नहीं होने देने के सरकार के संकल्प की फिर से पुष्टि की।
श्री सिन्हा ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा,“हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को अपने कार्यों के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। आपको आतंकवादी संगठनों को कुचलने और इस मिशन को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ने की पूरी स्वतंत्रता है।”
उपराज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और निर्देश दिया कि जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए।
गौरतलब है कि श्रीनगर में टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में रविवार को आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में कम से कम 11 नागरिक घायल हो गए।
सं.संजय
वार्ता