बिजनेसPosted at: Oct 26 2024 1:31PM सीातरमण ने की स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ से मुलाकात
वाशिंगटन 26 अक्टूबर (वार्ता) केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को यहां विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की वार्षिक बैठक के अवसर पर स्टैंडर्ड चार्टर्ड के सीईओ बिल विंटर्स से मुलाकात की।
इस दौरान श्री विंटर्स ने भारत यूके वित्तीय भागीदारी आईयूकेएफपी को उनके समर्थन के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि स्टैंचर्ड चार्टर्ड भारत में विकास की रणनीति के लिए प्रतिबद्ध है और बड़ा विकास करना चाहता है।
श्रीमती सीतारमण ने कहा कि भाररत की गिफ्ट सिटी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा परिदृश्य में पैर जमा रही है और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की मौजूदा भागीदारी सही दिशा में है। उन्होंने श्री विंटर्स को गिफ्ट आईएफएससी में ग्लोबल इन हाउस सेंटर, सस्टेनेबल फाइनेंस हब जैसे जुड़ाव के अन्य रास्ते तलाशने और अन्य निवेशकों और वित्तीय सेवा कंपनियों को गिफ्ट सिटी में प्रासंगिक अवसरों के बारे में अधिक जानने में सुविधा प्रदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
जलवायु वित्त वर्गीकरण ढांचे के संबंध में बजट घोषणा का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी वित्त मंत्रालय के साथ भी साझा की जाए।
शेखर
वार्ता