Monday, Feb 17 2025 | Time 12:19 Hrs(IST)
image
Parliament


सांसदों से सीतारमण ने की पीएम इंटर्नशिप स्कीम को प्रोत्साहित करने की अपील

सांसदों से सीतारमण ने की पीएम इंटर्नशिप स्कीम को प्रोत्साहित करने की अपील

नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्यसभा में सांसदों से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने की अपील करते हुए कहा कि इस स्कीम का दूसरा पायलट कार्यक्रम जनवरी 2025 मेें शुरू हुआ है।
श्रीमती सीतारमण ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यह रोजगार देने की योजना नहीं है बल्कि इसके माध्यम से गैर कुशल युवाओं को रोजगार के लायक बनाने का लक्ष्य है। इसके लिए कंपनियां आगे आयी हैं। इसमें युवाओं को कुशल बनाने के साथ ही किसी क्षेत्र विशेष में काम काज के बारे में जानकारी मिलती है, जिससे उसे राेजगार पाने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में पेश बजट में युवाओं के लिए पांच कार्यक्रमों की घोषणा की गयी थी, जिसमें यह स्कीम भी एक है। इसके तहत इंटर्नशिप करने वालों को पांच हजार रुपये मासिक दिये जाते हैं, जिसमें से 4500 रुपये केन्द्र सरकार और 500 रुपये संबंधित कंपनी देती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक युवा को एक मुश्त छह हजार रुपये भी दिये जाते हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर के श्रीमती सीतारमण ने कहा कि इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग को नियम के अनुरूप आरक्षण दिया जाता है। इसके साथ ही महिलाओं को उनके गृह जिला या गृह राज्य में ही इंटर्नशिप प्रदान करने की कोशिश की जाती है। कंपनियां अपनी ओर से अधिक भी राशि दे सकती है तथा कुछ कंपनियों ने रहने और खाने की सुविधा भी दी है।
शेखर, यामिनी
वार्ता

There is no row at position 0.
image