नयी दिल्ली 26 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले वित्त वर्ष के बजट की तैयारियों के तहत आज यहां निर्यात, व्यापार और उद्योग क्षेत्रों के हितधारकों और विशेषज्ञों के साथ चौथे बजट-पूर्व परामर्श की।
बैठक में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी , वित्त सचिव और दिपम सचिव तथा आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के अतिरिक्त भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।
बैठक में भाग लेने वालों में जेम्स एंड ज्वेलरी निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विपुल शाह, नेशनल एसोसियेशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज के अध्यक्ष राजेश नांबियार, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष दिलीप बैद्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर साॅफ्टवेयर निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष संउीप नरूला, सेवा निर्यात संवर्धन परिषद के महानिदेशक अभय सिन्हा, स्पोर्ट्स गुड्स निर्यात संवर्धन परिषद के उपाध्यक्ष सुमनेश अग्रवाल, ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष पंकज चढ्ढा, फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, टेलीकॉम उपकरण निर्माता संघ के अध्यक्ष एवं टीईपीसी के संचालक मंडल के सदस्य प्रो एन के गोयल, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष विराट भाटिया और ईओयू एंड सेज निर्यात संवर्धन परिषद के अध्यक्ष श्रीकांत बडिगा शामिल थे।
शेखर
वार्ता