Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:17 Hrs(IST)
खेल


स्मिथ का शतकीय प्रहार,सिडनी सिक्सर्स की बड़ी जीत

स्मिथ का शतकीय प्रहार,सिडनी सिक्सर्स की बड़ी जीत

सिडनी, 11 जनवरी (वार्ता) स्टीव स्मिथ ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपने कौशल की शानदार याद दिलाते हुए शनिवार को 64 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाकर सिडनी सिक्सर्स को बिग बैश लीग (बीबीएल) में पर्थ स्कॉर्चर्स पर 14 रन से जीत दिलाई।

करीब 31 हजार दर्शकों की मौजूदगी में स्मिथ ने अपनी शानदार पारी में सात गगनचुंबी छक्के और 10 चौके लगाये जिसके चलते सिडनी सिक्सर्स ने तीन विकेट 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सीन एबॉट ने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अपना दावा मजबूत करने के इरादे से 43 रन पर चार विकेट झटके। उधर एश्टन टर्नर की 32 गेंदों में 66 रनों की शानदार पारी के बावजूद स्कॉर्चर्स सात विकेट पर 206 रन ही बना सकी।

स्मिथ की पारी, जिसे बीबीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक रही जिन्होने सतर्क शुरुआत के बाद अपनी रफ्तार बढ़ायी। पांच ओवर के बाद सिडनी का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था, लेकिन स्मिथ ने आखिरी 40 गेंदों पर 95 रन बनाने के लिए बाउंड्री की झड़ी लगा दी। स्मिथ ने स्विच-हिट और दुस्साहसिक फ्लिक सहित कई नये शॉट्स खेेले।

टाई को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, उन्होंने अपने चार ओवरों में 62 रन दिए, जबकि झाय रिचर्डसन ने 51 रन बनाए। मोइजेस हेनरिक्स ने तेज 45 रन बनाकर स्मिथ का विकेट चटकाया। 221 रनों का पीछा करते हुए पर्थ की शुरुआत लड़खड़ा गई। चौथे ओवर में एबॉट ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। टर्नर ने जोरदार पारी खेलकर प्रतिरोध प्रदान किया, लेकिन लक्ष्य दुर्गम साबित हुआ क्योंकि पर्थ को अंतिम ओवर में 23 रनों की जरूरत थी।

इस जीत से सिडनी दूसरे स्थान पर है, जिससे प्लेऑफ के लिए उसकी स्थिति मजबूत हो गई है, जबकि पर्थ पांचवें स्थान पर है।

प्रदीप

वार्त