केपटाउन, 20 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने मलेशिया में अगले महीने होने वाले अंडर-19 महिला टी-20 विश्वकप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
दक्षिण अफ्रीका ने 18 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान ऑलराउंडर कायला रेनेके को सौंपी है। टीम में अनुभवी लेग स्पिनर सेशनी नायडू और विकेटकीपर कराबो मेसो को जगह दी हैं। नायडू ने आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में पदार्पण किया। हालांकि उन्हें संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन वह किसी भी मैच में नहीं खेली। वहीं मेसो ने मार्च की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
टीम चयन को लेकर मुख्य कोच दिनेश देवनारायण ने कहा, “यह टीम उस भूख और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है जो हमने पिछले 18 महीनों की किया है। उन्होंने कहा कि हमने आधुनिक क्रिकेट को दखते हुए एक जीवंत और बहुमुखी प्रतिभा वाली टीम का चयन किया।”
टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को समोआ, न्यूजीलैंड और नाइजीरिया के साथ ग्रुप सी में रखा गया है। दक्षिण अफ्रीका 18 जनवरी को अंडर 19 महिला टी 20 विश्वकप के पहले दिन अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टूर्नामेंट से पहले, वे आयरलैंड (13 जनवरी) और भारत (15 जनवरी) के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेंगे।
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 महिला टीम:- कायला रेनेके (कप्तान), जेम्मा बोथा, फे काउलिंग, जे-ले फिलैंडर, मोना-लिसा लेगोडी, सिमोन लॉरेन्स, काराबो मेसो, सेशनी नायडू, नथाबिसेंग निनी, लुयांडा नजुजा, डायरा रामलाकन, डिएड्रे वैन रेंसबर्ग, मिके वैन वूर्स्ट, एशले वैन विक और चैनल वेंटर।
राम
वार्ता