दुबई 20 अक्टूबर (वार्ता) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को महिला टी-20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद वोलवार्ड ने कहा कि यह मैदान हमारे लिए काफी अच्छा रहा है। इसी लिये हमने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।
वहीं न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन वैसे भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि हम फाइनल के लिए केवल रन बनाना चाहते है और यह एक शानदार अवसर है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
दक्षिण अफ्रीका एकादश: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मैरिजन केप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लर्क, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा और अयाबोंगा खाका।
न्यूजीलैंड एकादश: सुजी बेट्स, जॉर्जिया पिलमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), ली ताहुहू, रोजमेरी मेयर, ईडन कार्सन और फ्रान जोनास।
राम
वार्ता