कोच्चि, 04 फरवरी (वार्ता) भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने के उद्देश्य से निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक (एसआईबी) ने दो विशेष स्टार्टअप चालू खाते बिजनेस स्टार्टअप चालू खाता और कॉर्पोरेट स्टार्टअप चालू खाता लॉन्च किए हैं।
बैंक ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह पहल उन उद्यमियों को समर्थन देने के लिए की गई है, जो अपने व्यवसाय की शुरुआत कर रहे हैं और वित्तीय स्थिरता के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।
एसआईबी बिजनेस स्टार्टअप चालू खाता मुख्य रूप से एकल स्वामित्व और साझेदारी फर्मों के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वे अपने शुरुआती वर्षों में एक मजबूत बैंकिंग आधार बना सकें। इस खाते का योग्य होने के लिए संबंधित फर्म की निगमन या पंजीकरण तिथि तीन साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। इन खातों में कई अनूठी विशेषताएं शामिल हैं जैसे तीन वर्षों तक शून्य न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता, डिजिटल चैनलों के माध्यम से असीमित मुफ्त आरटीजीएस-एनईएफटी लेनदेन, प्रीमियम डेबिट कार्ड, जो हवाईअड्डे के लाउंज एक्सेस जैसी विशेष सुविधाएं प्रदान करता है।
एसआईबी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.आर. शेषाद्रि ने लॉन्च के मौके पर कहा, “साउथ इंडियन बैंक में हम स्टार्टअप्स और उद्यमियों की अनूठी वित्तीय आवश्यकताओं को समझते हैं। हमारे नए स्टार्टअप चालू खाते विशेष रूप से उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाए गए हैं, जिससे वे अपने व्यावसायिक उद्देश्यों पर पूरा ध्यान केंद्रित कर सकें। तीन वर्षों तक न्यूनतम शेष राशि की कोई अनिवार्यता और असीमित मुफ्त डिजिटल लेनदेन जैसी सुविधाओं के साथ, हमारा लक्ष्य एक सहज बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है, जो स्टार्टअप्स को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद करे।”
इन्फोपार्क केरल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशांत कुरुंथिल ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम तेजी से विकसित हो रहा है और इस निरंतर विकास के लिए सही वित्तीय उपकरणों की उपलब्धता आवश्यक है। साउथ इंडियन बैंक के स्टार्टअप चालू खाते इस दिशा में एक उत्कृष्ट पहल हैं। अभिनव बैंकिंग समाधान प्रदान करके बैंक देश में नवाचार और उद्यमशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
सूरज
वार्ता