नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन खरीद की अंतिम तिथि राजस्थान में चार फरवरी और महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक बढ़ा दी है।
केंद्रीय कृषि एवं किसान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान और महाराष्ट्र ने किसानों के हितों के देखते हुए एमएसपी पर सोयाबीन खरीद की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
श्री चौहान ने कहा कि राजस्थान में किसानों के कल्याण के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोयाबीन की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जारी है और अब तक रिकॉर्ड 13 लाख 68 हजार 660 टन से ज्यादा सोयाबीन खरीद की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से ये मांग आई थी कि सोयाबीन खरीदी की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाई जाए, इसलिए महाराष्ट्र सरकार के लिए समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ायी जा रही है। उन्होंने कहा, “राजस्थान सरकार ने भी सोयाबीन की खरीदी की समय सीमा चार फरवरी तक बढ़ाने की मांग की है, इसलिए राजस्थान में भी चार फरवरी तक सोयाबीन की खरीदी जारी रहेगी।”
उन्होंने कहा कि तेलंगाना ने अतिरिक्त खरीदी की मांग की थी, तो उसे भी बढ़ाया गया है। महाराष्ट्र में एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी का समय 15 अक्टूबर से 12 जनवरी तक है। इसी तरह से राजस्थान में यह 18 अक्टूबर से 15 जनवरी तक है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि इसी तरह, आज भूमि संसाधन विभाग की ओर से 56 नयी वाटरशेड विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसमें 700 करोड़ रूपए से ज्यादा की राशि खर्च होगी और अंतत: मिट्टी के कटाव को रोकने और संरक्षण के लिए तथा भूजल का स्तर बढ़ाने के लिए वाटर शेड का उपयोग होगा।
सत्या अशोक
वार्ता