Friday, Dec 13 2024 | Time 23:17 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण-मीडिया की भूमिका

स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण-मीडिया की भूमिका

जयपुर 27 अक्टूबर (वार्ता) प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंटआबू की शाखा पीस पैलेस जयपुर में हर वर्ग की आध्यात्मिक उन्नति अर्थ ज्ञान चर्चा की श्रृंखला प्रारंभ की गई है और इसके तहत रविवार को पत्रकारों के साथ कार्यक्रम रखा गया ।

इसमें विशेष पत्रकारों की उन्नति अर्थ एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें चर्चा का विषय "स्वस्थ एवं सुखी समाज के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका" के तहत सेवा केंद्र संचालिका हेमा बहन ने कहा कि तन, मन ,धन, संबंध से स्वस्थ होना ही सुखी बनना है । तन को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम आवश्यक है ,मन को स्वस्थ रखने के लिए ईश्वर का ध्यान प्रतिदिन आवश्यक है, धन कमाने के साथ-साथ यह देखें कि क्या हमने दुआ भी कमाई या सिर्फ धन । गलत तरीके से आया हुआ धन हमारे घर की सुख और शांति को छीन लेता है। जब मन और धन ठीक हो गया तो संबंध अपने आप ठीक हो जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि रामराज्य जिसकी कल्पना की जाती है, वह आना नहीं लाना होगा और हमें नहीं मुझे लाना है । उसके लिए नियमित कुछ समय मेडिटेशन व परमात्म ज्ञान सुन अपने मन को स्वस्थ और खुश रखें तो हमारा विवेक, निर्णय ,परख शक्ति सही कार्य करेगी और हम सफल व्यक्तित्व वाले बन समाज के अच्छे कार्यों में सहयोगी बन सकेंगे।

इसी तरह कविता बहन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते दीपावली का आध्यात्मिक रहस्य बताया और परमात्मा एवं स्वयं आत्मा का परिचय दे मेडिटेशन करा मन की सच्ची शांति व सकारात्मक प्रकम्पनो का अनुभव कराया ।

जोरा

वार्ता

image