Monday, Feb 17 2025 | Time 07:35 Hrs(IST)
image
बिजनेस


खाद्य तेलों में टिकाव; दालों में मिलाजुला रुख

खाद्य तेलों में टिकाव; दालों में मिलाजुला रुख

नयी दिल्ली 23 दिसंबर (वार्ता) विदेशी बाजारों में उबाल आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जनवरी का पाम ऑयल वायदा 142 रिंगिट उबलकर 4904 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट की तेजी के साथ 40.41 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। मसूर दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया जबकि मूंग दाल में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, चना, दाल चना, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर स्थिर रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-

दाल-दलहन : चना 6700-6800, दाल चना 7700-7800, मसूर काली 7300-7400, मूंग दाल 9350-9450, उड़द दाल 9700-9800, अरहर दाल 9650-9750 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2900-3000 रुपये और चावल : 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

चीनी-गुड़ : चीनी एस 4280-4380, चीनी एम. 4280-4380, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

खाद्य तेल : सरसों तेल 17069 रुपये, मूंगफली तेल 19413 रुपये, सूरजमुखी तेल 16116 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13919 रुपये और वनस्पति तेल 16484 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।

सूरज

वार्ता

More News
नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

16 Feb 2025 | 9:54 PM

नई दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

see more..
टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

16 Feb 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रगति में टेक्सटाइल उद्याेग की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को इस उद्योग के सामने टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक तीन गुना करके नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और उम्मीद जतायी की यह लक्ष्य उससे पहले हासिल कर लिया जाएगा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

16 Feb 2025 | 12:23 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एवं स्वर्ण में बढ़ोतरी होने से 07 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 7.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 638.3 अरब डॉलर हो गया।

see more..
image