Sunday, Nov 9 2025 | Time 16:03 Hrs(IST)
बिजनेस


शेयर बाजार में तेजी

शेयर बाजार में तेजी

मुंबई 27 दिसंबर (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर ऑटो, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, आईटी और टेक जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर शेयर बाजार बढ़त बनाने में आज सफल रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 26.59 अंक बढ़कर 78699.07 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 63.20 अंक चढ़कर 23813.40 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में बिकवाली हुयी जबकि छोटी कंपनियों में लिवाली देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.08 प्रतिशत फिसलकर 46325.58 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.28 प्रतिशत चढ़कर 55048.12 अंक पर पहुंच गया।

बीएसई में शामिल समूहों में से ऑटो 0.86 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.79 प्रतिशत, एफएसीजी 0.35 प्रतिशत, आईटी 0.22 प्रतिशत, टेक 0.14 प्रतिशत और फोक्सड आईटी 0.20 प्रतिशत की बढ़त में रहा। इस दौरान धातु में 1.19 प्रतिशत, तेल एवं गैस में 0.94 प्रतिशत, पांवर में 0.82 प्रतिशत की गिरावट रही।

बीएसई में शामिल कंपनियों में से 4088 में कारोबार हुआ जिसमें से 2026 लाल निशान में रही जबकि 1948 में तेजी रही। 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर जापान का निक्केई 1.80 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.08 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.06 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 135 अंकों की तेजी लेकर 78607.62 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 78598.55 अंक के निचले स्तर तक टूटा लेकिन इसी दौरान शुरू हुयी लिवाली के बल पर 79 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 79043.15 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस के 78472.48 अंक की तुलना में 0.29 प्रतिशत अर्थात 226.59 अंक बढ़कर 78699.07 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 हरे निशान में रही जबकि 11 को नुकसान उठाना पड़ा।

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 51 अंकों की बढ़त के साथ 23801.40 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 23800.60 अंक के निचले और 23938.85 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले दिवस के 23750.20 अंक की तुलना में 0.27 प्रतिशत अर्थात 63.20 अंक बढ़कर 23813.40 अंक पर रहा।

निफ्टी में शामिल 50 कंपनियों में से 30 को लाभ हुआ जबकि 20 को नुकसान हुआ।

शेखर

वार्ता

More News

दिल्ली थोक जिंस बाजार में सप्ताह के दौरान गेहूं, चावल ,तेलों में गिरावट, दालों में मिला जुला रुख

09 Nov 2025 | 1:14 PM

नयी दिल्ली, 9 नवंबर (वार्ता) दिल्ली की थोक मंडियों में शनिवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान चावल, गेहूं ,आटा और मूंगफली को छोड़ कर अन्य खाद्य तेलों में मांग की तुलना में स्टॉक की स्थिति अच्छी होने से गिरावट रही। इस दौरान दाल दलहनों में मिला जुला रुख देखा गया जबकि मूंगफली को छोड़ कर अन्य खाद्य तेलों में गिरावट दर्ज की गयी। .

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार तीन सप्ताह में 21.87 अरब डॉलर घटा

विदेशी मुद्रा भंडार तीन सप्ताह में 21.87 अरब डॉलर घटा

09 Nov 2025 | 1:11 PM

मुंबई, 09 नवंबर (वार्ता) देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 5.623 अरब डॉलर घटकर 689.733 अरब डॉलर रह गया और इससे लगातार तीन सप्ताह की गिरावट में विदेशी मुद्रा भंडार 21.869 अरब डॉलर घट चुका है।

see more..

दिल्ली थोक जिंस बाजार में गेहूं, चावल, दाल, घरेलू खाद्य तेलों के भाव गिरे

08 Nov 2025 | 6:37 PM

नयी दिल्ली, 8 नवंबर (वार्ता) दिल्ली थोक जिंस बाजार में आवक बढ़ने के साथ चावल और दाल दलहनों में तेज गिरावट दर्ज की गयी। गेहूं में भी नरमी का रुख देखा गया।.

see more..

नाल्को का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,433 करोड़ रुपये

08 Nov 2025 | 5:22 PM

भुवनेश्वर, 8 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने चालू वित्त वर्ष में सितंबर में समाप्त तिमाही में उल्लेखनीय 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,433 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। पिछले वित्त वर्ष की तिमाही में शुद्ध लाभ 1,062 करोड़ रुपये था।.

see more..

डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाने में कारगर भूमिका निभा रहा है डिजीलॉकर'

08 Nov 2025 | 5:07 PM

नयी दिल्ली, 8 नवंबर (वार्ता) पहचान पत्र, प्रमाण-पत्र और जरूरी सूचनाओं को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखने की डिजलॉकर सुविधा पर राजधानी में हुए एक सम्मेलन में कागजरहित कामकाज, समावेशी शिक्षा और सुरक्षित डिजिटल सेवाओं को सुविधाजनक बनाने में इस की परिवर्तनकारी भूमिका को रेखांकित किया गया। .

see more..