मुंबई 26 दिसंबर (वार्ता) वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर कमोडिटी, धातु, एफएमसीजी जैस्े समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार सपाट रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 78472.48 अंक पर लगभग स्थिर रहा। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 22.55 अंकों की बढ़त के साथ 23750.20 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियाें की तरह ही मझौली और छोटी कंपनियों में घटबढ़ देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.11 प्रतिशत बढ़कर 46364.51 अंक पर रहा जबकि स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत टूटकर 54893.21 अंक पर रहा।
बीएसई में कमोडिटी 0.30 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.34 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 0.12 प्रतिशत , धातु 0.14 प्रतिशत और बैंकिंग 0.04 प्रतिशत की गिरावट में रहा। शेष सभी समूह मामूली बढ़त में रहे। इस दौरान सर्विसेज में सबसे अधिक 1.80 प्रतिशत की बढ़त देखी गयी।
बीएसई में कुल 4074 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें 2329 को नुकसान हुआ जबकि 1639 बढ़त बनाने में सफल रही। इस दौरान 106 कंपनियां उतार चढ़ाव के बाद स्थिर रही।
वैश्विक स्तर पर जर्मनी के डैक्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अधिकांश प्रमुख सूचकांक हरे निशान में रहा। इसमें जापान का निक्केई 1.12 प्रतिशत, हांगकांग हैंगसेंग 1.08 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42 प्रतिशत और चीन का शंंघाई कंपाेजिट 0.14 प्रतिशत की बढ़त में रहा।
शेखर
जारी. वार्ता