Monday, Mar 24 2025 | Time 19:21 Hrs(IST)
बिजनेस


सौंदर्य व निजी देखभाल उद्योग में नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एमओयू

नयी दिल्ली, 12 मार्च (वार्ता) उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंक (ईएलसी) ने भारत के तेजी से बढ़ते सौंदर्य और निजी देखभाल उद्योग में नवाचार तथा उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की बुधवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस साझेदारी का उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को सुदृढ़ करना और उभरते सौंदर्य ब्रांडों को जरूरी संसाधन और सहयोग प्रदान करना है।
रिजेक्ट में कहा गया है कि यह सहयोग स्टार्टअप इंडिया के राष्ट्रीय मंच को ईएलसी के प्रमुख उद्यमशीलता कार्यक्रम, ब्यूटीएंडयूइंडिया के साथ एकीकृत करेगा। यह पहल स्टार्टअप को फंडिंग, मेंटरशिप, उद्योग की जानकारी और सौंदर्य विशेषज्ञों के वैश्विक नेटवर्क तक पहुंच प्रदान करेगी। इसके अतिरिक्त, ईएलसी ने ब्यूटीएंडयूइंडिया के विस्तार की घोषणा की, जिसमें महिलाओं की ओर से स्थापित स्टार्टअप को सहयोग देने के लिए समर्पित एक नई श्रेणी शुरू की गई।
इस अवसर पर डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव, संजीव ने कहा,“भारत का सौंदर्य उद्योग एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और इस तरह के सहयोग नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हम भारत में उभरते सौंदर्य ब्रांडों के लिए नए अवसर पैदा करने के लिए एस्टे लॉडर कंपनियों के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।”
एस्टे लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक रोहन वजीरल्ली ने कहा,“ब्यूटीएंडयूइंडिया के माध्यम से, ईएलसी ने भारत में सौंदर्य के भविष्य को आकार देने वाले संस्थापकों और नवाचारों का सहयोग करने का एक रिकॉर्ड स्थापित किया है। हमें महिलाओं की ओर से स्थापित स्टार्टअप के लिए एक समर्पित श्रेणी जोड़ने पर गर्व है, जो भारत में हमारे कारोबार, उद्योग और समुदायों में महिलाओं की उन्नति और नेतृत्व को प्रोत्साहन देने के हमारे दीर्घकालिक मिशन को दर्शाता है।”
समझौता ज्ञापन पर डीपीआईआईटी के निदेशक डॉ. सुमीत जारंगल और द एस्टे लॉडर कंपनीज इंडिया के महाप्रबंधक रोहन वजीरल्ली ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।
मनोहर.संजय
वार्ता
More News
अजय सेठ वित्त सचिव नियुक्त

अजय सेठ वित्त सचिव नियुक्त

24 Mar 2025 | 7:11 PM

नयी दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव अजय सेठ को वित्त सचिव नियुक्त करने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

see more..
रेलवे ने तीन साल में 99 हजार से अधिक वैगन जोड़े

रेलवे ने तीन साल में 99 हजार से अधिक वैगन जोड़े

24 Mar 2025 | 7:07 PM

नयी दिल्ली, 24 मार्च (वार्ता) भारतीय रेलवे ने अपनी माल परिवहन क्षमता मजबूत करने के लिए 2022 से अब तक कुल 99 हजार से अधिक वैगन जोड़े हैं।

see more..
एफआईआई और डीआईआई का निवेश बढ़ने से बाजार में उछाल

एफआईआई और डीआईआई का निवेश बढ़ने से बाजार में उछाल

24 Mar 2025 | 7:06 PM

मुंबई 24 मार्च (वार्ता) विश्व बाजार की तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का निवेश बढ़ने से आज शेयर बाजार में लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ।

see more..
खाद्य तेलों में टिकाव; चना और दाल चना सस्ती

खाद्य तेलों में टिकाव; चना और दाल चना सस्ती

24 Mar 2025 | 7:04 PM

नई दिल्ली 24 मार्च (वार्ता) विदेशी बाजारों में गिरावट जारी रहने के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहे जबकि चना और दाल चना सस्ती हो गई वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।

see more..