नयी दिल्ली, 04 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर नकारात्म चुनाव प्रचार करने और गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है तथा आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों के चुनाव हारने का दावा किया है।
श्री सचदेवा ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे मुख्यमंत्री आतिशी हों या फिर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दोनों सिर्फ आरोप लगाते रहे और भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सिर्फ अपना प्रचार किया। श्री बिधूड़ी ने लोगों के बीच जाकर सार्थक और सकारात्मक प्रचार किया, परिणाम आठ तारीख को सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार आरोपों के भंवरजाल में फंसकर भाजपा को यह चुनाव तोहफे में देने का काम किया है। जिस दिन परिणाम आयेगा, उस दिन इनकी सरकार के लगभग सभी मंत्री हारेंगे।
उन्होंने कहा कि कालकाजी में सुश्री आतिशी और उऩके गुंडों ने जैसी गुंडागर्दी दिखाई है, वह आश्चर्य करने वाली है। उन्होंने दावा कि उत्तर प्रदेश नंबर गाड़ियां कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में आई हुई हैं, जिसमें श्री आतिशी के गुंडे थे। उसमें से एक काले रंग की थार थी, जिसका नंबर यूपी16 एपी 1414 थी। उन्होंने कहा,“आप के गुंडे खुलेआम धमकी दे रहे हैं और मुझे यह कहते हुए कोई संकोच नहीं है कि कालकाजी में पुलिस मुख्यमंत्री के दबाव में काम कर रही है।”
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली के लोगों के सामने आप और श्री केजरीवाल का सच सामने आ चुका है अब यह चाहे जितने पैतरे चलाने हैं, उसका जवाब दिल्ली की जनता देने जा रही है।
संतोष.संजय
वार्ता