राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 11 2025 12:33AM यूबीटी मराठवाड़ा सचिव अशोक पटवर्धन शिंदे सेना में शामिल हुएछत्रपति संभाजीनगर 10 जनवरी (वार्ता) महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) मराठवाड़ा के सचिव अशोक पटवर्धन शुक्रवार को सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट, जिला प्रमुख राजेंद्र जंजाल और नंदकुमार घोडेले की उपस्थिति में शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते छत्रपति संभाजीनगर के पूर्व मेयर नंदकुमार घोडेले और उनकी पत्नी अनिता घोडेले और भाई आनंद घोडेके शिंदे सेना में शामिल हुए थे। श्री पटवर्धन यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के करीबी माने जाते थे। यूबीटी के पार्टी नेताओं को लगा कि कुछ पूर्व नगरसेवक और पदाधिकारी शिंदे सेना में शामिल होने के लिए तैयार हैं , इसके बाद से शिवसेना नेता और पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने पदाधिकारियों और पूर्व नगरसेवकों के साथ बैठकें कीं थी।जांगिड़वार्ता