Monday, Feb 17 2025 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पश्चिमी चंपारण : दो शराब कारोबारी को पांच-पांच वर्ष की सजा

बेतिया, 04 फरवरी(वार्ता) बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को दो शराब कारोबारियों को पांच-पांच वर्ष की सजा सुनायी है।
विशेष न्यायाधीश नितिन कौशिक ने प्रतिबंधित शराब का कारोबार करने के आरोप में भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़े गए दो अभियुक्तों को दोषी पाते हुए उन्हें पांच-पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं देने पर दोनों को तीन-तीन महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।
सजायाफ्ता शुभम कुमार वर्मा नौतन थाना के खड़ा कुंजलही गांव का एवं दिनेश चौधरी नौतन थाने के डाबरिया मंगलपुर गुदरिया परसौनी का रहने वाला हैं।
उत्पाद अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक दिनेश कुमार ने बताया कि घटना 28 जून वर्ष 2024 की है। मध निषेध विभाग के अवर निरीक्षक नागेंद्र प्रसाद को सूचना मिली थी कि जगदीशपुर मच्छरगावा रोड में अवैध शराब कारोबारी शराब का बड़ा खेप लेकर आने वाले हैं। इस सूचना पर रात्रि में एक बोलेरो गाड़ी को रोककर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान 456 बोतल कुल 228 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी एवं दोनों अभियुक्त शुभम कुमार वर्मा एवं दिनेश चौधरी को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसी मामले की सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश ने यह सजा सुनाई है।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता
More News
चिराग ने नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर जताया शोक

चिराग ने नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर जताया शोक

17 Feb 2025 | 12:33 AM

पटना, 16 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नयी दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ से हुई मौत पर शोक जताया है।

see more..
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत के लिये सरकार की लापरवाही: चितरंजन

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत के लिये सरकार की लापरवाही: चितरंजन

16 Feb 2025 | 9:30 PM

पटना,16 फरवरी (वार्ता) बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रवक्ता चितरंजन गगन ने आरोप लगाते हुये कहा कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौत के लिये सरकार की लापरवाही जिम्मेदार है।

see more..
image