खेलPosted at: Jan 3 2025 10:41PM सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल:पंत
सिडनी 03 जनवरी (वार्ता) भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि सिडनी की पिच बल्लेबाजों के मुश्किल है।
भारत के पहली पारी के 185 रन के स्कोर के बाद पंत ने कहा कि गेंदबाजी के अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए यह स्कोर अभी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की परीक्षा होगी क्योंकि यह पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल है। उन्होंने स्वीकार किया कि यह पहली बार जब मैंने एक ही पारी में इतनी सारे चोटे खायी। जिसमें मिशेल स्टार्क की 140किलोमीटर की रफ्तार से लगी गेंद पर एक दर्दनाक चोट भी शामिल है।
पंत ने कहा कि यह पिच गेंद को मूवमेंट के मामले में गेंदबाजों को काफी मददगार है, उन्होंने कहा कि ऐसी पिच पर बराबर स्कोर 220-250 रन के बीच ही बनता है।
पंत ने बोलैंड की तारीफ करते हुए कहा,“उनकी सटीकता और परिस्थितियों के अनुसार जल्दी से ढलने की क्षमता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में एक बेहतरीन गेंदबाज बनाती है।”
राम
वार्ता