Friday, Feb 7 2025 | Time 20:11 Hrs(IST)
image
खेल


सिडनी की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग

सिडनी की पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग

सिडनी 08 जनवरी (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सिडनी की असमान उछाल वाली पिच को ‘संतोषजनक’ रेटिंग दी है।

आईसीसी ने बुधवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिच रेटिंग की जारी रिपोर्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज के पाँच में से चार मैचों की पिंच पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन और मेलबर्न को ‘बहुत अच्छी’ तथा सिडनी की पिच को ‘संतोषजनक’रेटिंग दी है।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के क्रिकेट संचालन और शेड्यूलिंग प्रमुख पीटर रोच ने कहा, “हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के लिए तैयार की गई पिचों की गुणवत्ता से खुश हैं और देश भर के क्यूरेटर और आयोजन स्थलों की कड़ी मेहनत के लिए आभारी हैं। हम ऐसी पिचों को प्रोत्साहित करते हैं जो उस स्थल की अनूठी विशेषताओं को सामने लाती हैं और यह लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की विशेषता रही है। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट इतना लोकप्रिय है।”

उन्होंने कहा, “हम घरेलू टीम के अनुकूल या किसी सीरीज में हमारी स्थिति के अनुकूल विकेट तैयार करने की कोशिश नहीं करते। हम बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा और ऐसी पिचें चाहते हैं, जिनसे परिणाम मिलने की संभावना हो।”

राम

वार्ता

image