राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Dec 8 2024 10:26PM ठाकुर ने किए परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन
शिमला,08 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मन्त्री रोहित ठाकुर ने रविवार को कोटखाई उपमंडल के अंतर्गत उबादेश क्षेत्र के दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण शिलान्यास और उद्घाटन किए।
श्री ठाकुर ने रावलक्यार पंचायत के अंतर्गत कोठी गांव में 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय कोठी के भवन की आधारशिला रखी। जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा अपने उच्चतम स्तर पर हो इस विषय में वर्तमान कांग्रेस सरकार पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है और इसी श्रृंखला में आज राजकीय उच्च विद्यालय कोठी में नए भवन के निर्माण हेतू नींव रखी गई है।इसके साथ ही निर्माण से जुड़े विभागों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हे आशा है कि इस कार्य को कुछ ही महीनों में पूरा कर लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भवन निर्माण की दृष्टि से जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है और अलग अलग प्राथमिक स्तर से महाविद्यालय स्तर तक भवनों का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा जा रहा है और नए पदों का सृजन भी किया जा रहा है। इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप आज हिमाचल प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल लेक्चर, टीजीटी और जेबीटी के अतिरिक्त शास्त्री और वोकेशनल अध्यापकों के हज़ारों पद भरे जा चुके है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।
श्री ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में पिछले लगभग दो वर्षों में सड़क निर्माण के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है और इस कार्यकाल में 107 सड़के पास हो चुकी है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इस आंकड़े में अवश्य बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने कलबोग पंचायत के अंतर्गत चमैन की ‘दमकल चौकी’ का उद्घाटन किया।
श्री ठाकुर ने बाघी पुलिस चौकी का उद्घाटन किया । उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी को नियमित चौकी का दर्जा प्रदान किया गया है। जिसका निर्णय पिछली केबिनेट में लिया गया था।
उन्होंने कहा कि बाघी स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह की मरम्मत के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। उन्होंने अपने प्रवास के दौरान क्यारवी और चौगन कुलटी पंचायत के लोगों की समस्याएं को सुना। उन्होंने कहा कि इन दोनों पंचायतों में विकास कार्यों में पैसों की कोई कमी नहीं आने दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि एक करोड़ पांच लाख से बनने वाली क्यारवी उठाऊ पेयजल योजना को भी अति शीघ्र जनता को समर्पित की जाएंगा।
इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा शिक्षा मन्त्री का दारन चंबिधार और पजेयी सड़कों को पास करवाने के लिए आभार प्रकट किया।
विजय.संजय
वार्ता