Sunday, Feb 16 2025 | Time 17:40 Hrs(IST)
image
खेल


गाबा में पहले दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ा, सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गये

गाबा में पहले दिन का खेल बारिश के भेंट चढ़ा, सिर्फ 13.2 ओवर फेंके गये

ब्रिसबेन, 14 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में तीसरा मैच शनिवार को गाबा में शुरू हुआ। तीसरे टेस्ट के पहले दिन लगातार बारिश के कारण खेल बारिश की भेंट चढ़ गया और पहले दिन में केवल 13.2 ओवर डाले गये जिसमें मेजबान टीम ने बिना विकेट खाेये 28 रन बनाये।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए थे। रविंद्र जडेजा और आकाशदीप को आर अश्विन और हर्षित राणा की जगह टीम में जगह दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया एक बदलाव के साथ गाबा में उतरी है। स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

मैच के पहले दिन के पहले सत्र में ही दो बार बारिश होने की वजह से खेल रुका। लंच से पहले हुई बारिश के बाद फिर से खेल शुरू नहीं हो पाया।

मैच अधिकारियों ने मैच के बाकी दिनों के लिए मैच जल्दी शुरुआत की घोषणा की है। मौसम ठीक रहने पर दूसरे दिन 98 ओवर का खेल होगा।

पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंदों पर 19 रन बनाकर मैदान में डटे रहे और नाथन मैकस्वीनी ने 33 गेंदों पर महज चार रन बनाये। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की आक्रामक गेंदबाजी का आस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाजों ने सावधानी से सामना किया और बारिश शुरू होने से पहले बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए। सिराज और आकाश दीप दोनों ने ही अनुशासन का परिचय दिया और विकेट लेने का भरपूर प्रयास किया लेकिन दोनों गेंदबाजर सफल नहीं हो पाए।

पहले दिन का मैच बूंदाबांदी के साथ शुरू हुआ और लंच से पहले तेज बारिश होने के कारण मैदान में पानी भर गया, हालांकि मैदान में पानी की निकासी बहुत अच्छी व्यवस्था थी। ग्राउंड स्टाफ ने अथक परिश्रम किया, लेकिन जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो लंच के बाद खेल आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया।

उप्रेती

वार्ता

More News
मांडविया ने मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की अगुवाई की

मांडविया ने मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की अगुवाई की

16 Feb 2025 | 5:00 PM

मुम्बई 16 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांड़विया ने आज सुबह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों को फिट और स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरुक करने वाले फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यकम की अगुवाई की।

see more..
चोटिल एएम गजनफर आईपीएल से हुये बाहर

चोटिल एएम गजनफर आईपीएल से हुये बाहर

16 Feb 2025 | 2:58 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) अफगानिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज एएम गजनफर चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गये हैं।

see more..
image