नयी दिल्ली, 02 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि देश में आर्थिक उथल- पुथल का दौर चल रहा है और इसके संकेत स्पष्ट नज़र आ रहे है, लेकिन सरकार इस समस्या के समाधान के लिए उपाय नहीं कर रही है।
श्री खरगे ने कहा कि मौजूदा समय में देश के जो आर्थिक हालात हैं इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है और उसी ने इस आर्थिक उथल-पुथल को पैदा किया है लेकिन इस संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार के पास कोई समाधान नहीं है।
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के पास अपनी बनाई आर्थिक उथल-पुथल का कोई समाधान नहीं है। सात संकेतक जो आम भारतीयों के जीवन में व्याप्त अव्यवस्था को दर्शाते हैं उनमें गोल्ड लोन में 50 प्रतिशत की वृद्धि और गोल्ड लोन गैर निष्पादित ऋण (एनपीए) में 30 प्रतिशत की उछाल है। निजी खपत-घरों द्वारा खरीदी गई वस्तुओं और सेवाओं का कुल मूल्य पिछली आठ तिमाहियों में धीमा हो गया है और कोविड से पूर्व के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है।”
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कार बिक्री में वृद्धि चार साल के निचले स्तर पर आ गई है। गत पांच वर्षों 2019-2023 में इंजीनियरिंग, विनिर्माण, प्रक्रिया और बुनियादी ढाँचा- डीएमपीआई क्षेत्रों में वेतन में केवल 0.8 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक दर से वृद्धि हुई है। पिछली आठ तिमाहियों में खाद्य मुद्रास्फीति औसतन 7.1 प्रतिशत रही है। आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के रूप में अप्रत्यक्ष कराधान घरेलू बचत को कम कर रहा है जो 50 साल के निचले स्तर पर है।”
उन्होंने कहा, “घरेलू वित्तीय देनदारियाँ अब जीडीपी का 6.4 प्रतिशत हैं - जो दशकों में सबसे अधिक है। रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है, जिससे विदेशी फंड बाहर निकल रहे हैं और छोटे निवेशकों को लाखों करोड़ का नुकसान हो रहा है।”
अभिनव, यामिनी
वार्ता