खेलPosted at: Jan 11 2025 5:26PM आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने उतरेगी भारतीय टीम
राजकोट, 11 जनवरी (वार्ता) नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की गैर मौजूदगी के बावजूद उत्साह से लबरेज भारतीय महिला टीम रविवार को आयरलैंड के खिलाफ यहां खेले जाने वाले दूसरे एक दिवसीय मैच में जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।
तीन एक दिवसीय मैचों की श्रृखंला के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ छह विकेट से आसान जीत हासिल की थी। हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभाल रहीं स्मृति मंधाना ने इस मैच में अपनी शानदार फार्म को बरकरार रखते हुये 41 रन का निजी योगदान दिया था वहीं प्रतिका रावल और तेजल हसब्निस ने शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने वाली रेणुका सिंह की अनुपस्थिति में टिटास साधु ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि सयाली सतघरे और साइमा ठाकोर ने भी प्रभावशाली गेंदबाजी की। स्पिन विभाग में प्रिया मिश्रा और उप कप्तान दीप्ति शर्मा ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई।
प्रदीप
वार्ता