दुबई, 07 जनवरी (वार्ता) डीपी वर्ल्ड इंटरनेशनल लीग टी-20 का बहुप्रतीक्षित तीसरा सत्र नये उत्साह और रोमांच के साथ 11 जनवरी से शुरु होगा।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाली डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 सीजन के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहिद कपूर, अभिनेत्री पूजा हेगड़े और सोनम बाजवा प्रस्तुति देंगे। प्रसिद्ध बॉलीवुड निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी और रिधिमा पाठक समारोह की मेजबानी करेंगे।
समारोह का सीधा प्रसारण जी नेटवर्क और उसके भागीदारों के जरिए डिजिटल एवं अन्य प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। इस सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन एमआई एमिरेट्स और दुबई कैपिटल्स के बीच होगा।
इस सत्र को लेकर कमेंट्रेर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “मुझे डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 में कार्निवल जैसा माहौल पसंद है, यह मेरे लिए घर से दूर घर जैसा है। डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 हमेशा क्रिकेटरों और आयोजन स्थलों की गुणवत्ता के कारण बहुत प्रतिस्पर्धी होता है और मैं दुनिया भर के प्रशंसकों से आग्रह करता हूं कि वे इसे देखें और बेहतरीन क्रिकेट का लुत्फ उठाएं।”
वसीम अकरम ने कहा, “मैं डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 के साथ अपने तीसरे सीजन के लिए उत्साहित हूं। इस क्षेत्र ने क्रिकेट में कई यादगार पल देखे हैं, जिनमें से कई मेरे करियर के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सितारों और उभरते स्थानीय क्रिकेटरों के मिश्रण के साथ डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 निश्चित रूप से इस विरासत को आगे बढायेगा।”
इयान बिशप ने कहा, “पिछले कुछ सालों से बेहतर क्रिकेट देखा गया है। डीपी वर्ल्ड आईएल टी-20 घरेलू प्रतिभाओं को पोषित करने और उन्हें सही परिस्थितियों में प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैं तीसरे सीजन के लिए रोमांचित हूं। बिशप ने कहा हालांकि अंतर्राष्ट्रीय सितारे निस्संदेह चमकेंगे, लेकिन मैं यह देखने के लिए सबसे अधिक उत्सुक हूं कि यूएई के उभरते खिलाड़ी इस अवसर का किस तरह से लाभ उठाते हैं।”
राम, उप्रेती
वार्ता