राज्यPosted at: Dec 16 2024 10:48PM कार की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत
भोपाल, 16 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कार की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के बैरसिया थाना क्षेत्र के सिरोंज मार्ग पर कल देर रात एक माेटरसायकल को सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसायकल सवार गुनगा क्षेत्र के निवासी शुभम कुशवाह (18) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज केवट ने उपचार के दाैरान रात में अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मिथलेश कुशवाह (21) काे उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ आज सुबह उसकी मौत हो गई। तीनों युवक मोटरसायकल से शादी समारोह में शामिल होने शमशाबाद जा रहे थे। मृतकों का पोस्टमार्टम करा कर शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं। हादसे के बाद कार भी पलट गई। कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
विश्वकर्मा
वार्ता