Sunday, Feb 16 2025 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
खेल


ट्रेविस भारत के लिये सरदर्द,खोजना होगा इलाज: शास्त्री

ट्रेविस भारत के लिये सरदर्द,खोजना होगा इलाज: शास्त्री

मेलबर्न 21 दिसंबर (वार्ता) आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को भारत के लिये सरदर्द बताते हुये पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित एंड कंपनी को ट्रेविस नामक सरदर्द के इलाज को खोजना होगा।

शास्त्री ने कहा “ भारत ट्रेविस नामक ‘सरदर्द’ के लिए ‘बॉम’ की तलाश कर रहा है। रोहित एंड कंपनी को जल्द ही ट्रेविस नामक सरदर्द का इलाज खोजना होगा।”

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आग उगल रहे ट्रेविस हेड के बल्ले का तोड़ अब तक टीम इंडिया नहीं खोज सकी है। भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज की पहली पारी में मात्र 11 रन आउट होने वाले हेड ने अपने अगले तीन मैचों में 89 रन, 140 रन और 152 रन बनाए हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज उन पर लगाम कसने में लगभग बेअसर साबित हुये हैं। शास्त्री ने ट्रेविस की शानदार फार्म की तारीफ करते हुये मजाकिया अंदाज में कहा “ ट्रेविस हेड भारतीयों के लिये ट्रेविस हेडेक (सरदर्द) साबित हो रहे हैं। अब भारतीय टीम को इस बल्लेबाज को आउट करने का तरीका ढूंढना होगा।”

उन्होने कहा “ मुझे लगता है कि हेड बहुत स्मार्ट है। मैंने उन्हें तीन साल पहले देखा था लेकिन अब उनकी बल्लेबाजी काफी सुधरी है। उन्होंने कई गेंदों का अच्छे से छोड़ना सीख लिया है। वो जिस तरह से शॉर्ट बॉल खेल रहे हैं और छोड़ रहे हैं। वहीं उन्हें आगे ले जा रहा है। उन्होंने इस गेंद को खेलना अच्छे तरीके से सीख लिया है। हेड के पास सही स्ट्रोक खेलने की क्षमता है। वो लाइन और लेंथ जल्दी पिक कर लेते हैं, जिससे उन्हें खेलने के लिए ज्यादा समय मिलता है।”

शास्त्री ने कहा “ ऐसा नहीं है कि हमेशा शॉर्ट गेंद पर बड़ा शॉट लगाना होता है। वह या तो इसे छोड़ने या बड़े शॉट लगाने के लिए तैयार रहते हैं। अगर गेंद मिडिल या ऑफ स्टंप है, तो वह इसे स्क्वायर के सामने भी मारते हैं।”

उन्होने कहा कि हेड के ऑफसाइड के शाॅट अविश्वसनीय होते हैं। कुल मिला यह कहा जाये कि वह अपने क्रिकेट करियर की सर्वश्रेष्ठ फार्म में है,अतिश्योक्ति नहीं होगा। सीरीज में 10.9 की औसत से 21 विकेट लेने वाले बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लगभग हर बल्लेबाज ने संघर्ष किया है लेकिन हेड पर इसका कोई असर पड़ता दिखायी नहीं दे रहा है।

गौरतलब है कि भारत और आस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा टेस्ट मैच मेजबान टीम के पक्ष में गया था। तीसरा मैच हार जीत के फैसले के बगैर समाप्त हुआ था। सीरीज के अगले दो मैच दोनो टीमो के बीच अंतर का खुलासा करेंगे।

प्रदीप

वार्ता

More News
मांडविया ने मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की अगुवाई की

मांडविया ने मुंबई के ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया से फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल की अगुवाई की

16 Feb 2025 | 5:50 PM

मुम्बई 16 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांड़विया ने आज सुबह ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर लोगों को फिट और स्वस्थ्य जीवन शैली के प्रति जागरुक करने वाले फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यकम की अगुवाई की।

see more..
चोटिल एएम गजनफर आईपीएल से हुये बाहर

चोटिल एएम गजनफर आईपीएल से हुये बाहर

16 Feb 2025 | 5:50 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) अफगानिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज एएम गजनफर चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गये हैं।

see more..
image